Raipur. छत्तीसगढ़ में कंजक्टिवाइटिस का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन इस बीमारी के नए केस सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे केस के कारण सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास रायपुर में की गई है। बैठक में हाल की स्थिति के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा हुई है। बैठक में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम बघेल ने कंजक्टिवाइटिस को लेकर रोकथाम की तैयारियों पर चर्चा हुई है।
कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम अहम कदम उठाने के निर्देश
विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आइ फ्लू की स्थिति पर नजर रखी है। शुक्रवार (28 जुलाई) को सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग को आइ फ्लू के वायरस के सैंपल की जांच करने के साथ-साथ कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए अहम कदम उठाने के निर्देश दिए है। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में 20 हजार से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से कंजक्टिवाइटिस का कहर जारी है। आंखों की इस बीमारी कंजक्टिवाइटिस जिसे पिंक आई भी कहते हैं उसके 20 हजार से अधिक मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर मेडिकल कालेज में सैंपल कल्चर और सेंसिविटी में जांच के लिए सैंपल भी भेजे हैं।