/sootr/media/post_banners/7ecf9ed95008f59b9a6e008e13e2f895faca0fbfc36ee32cd3c4f2819353e2c4.jpeg)
KORBA. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी बढ़ती ही जा रही है। रेलवे अब एक्सप्रेस के साथ अब मेमू ट्रेनें भी रद्द करने का फैसला किया है। इसका असर त्योहारी सीजन में ज्यादा पड़ रहा है। इस बार रक्षाबंधन पर भी कई पैसेंजर ट्रेनें बंद रहेंगी। दरअसल भाई-बहन के प्रेम के पर्व राखी के अवसर पर मेमू पैसेंजर स्पेशल को कोरबा की पटरी से बाहर कर दिया गया है। बुधवार को जहां रायपुर-गेवरा नहीं आई, गुरुवार से गेवरा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी रद्द हो गया। दोनों ही ट्रेनें दो और तीन सितंबर तक नहीं चलेंगी, जिससे पर्व के दौरान भाईयों के घर जाने वाली बहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, रेलवे के अनुसार तकनीकी कारणों से ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रक्षाबंधन में नहीं आएगी मेमू पैसेंजर ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर दो सितंबर तक कैंसिल कर दिया गया है। 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल और तीन सितंबर तक 08745 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव के काम के लिए जोन की 20 लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को बुधवार 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 11 दिन के लिए रद्द कर दिया है।
ये अन्य ट्रेनें भी रद्द
दरअसल, इस त्योहारी सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा अब लोकल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इससे जयरामनगर, अकलतरा, कोटमीसोनार, कोटा, सलकारोड, बेलगहना और कटनी तक जाने के लिए भी लोगों को ट्रेन नहीं मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व का भी ध्यान नहीं रखा है।देश भर के अलग-अलग जोन में चल रहे रेल लाइन के दोहरीकरण और अन्य मरम्मत कार्यों की वजह से लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें 30 अगस्त तक रद्द हैं, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनकी रूट से शहर आने या यहां से उस रूट पर जाने वालों को परेशानी हो सकती है।