भिंड में अवैध खनन रोकने पर गई पुलिस टीम पर खनन माफिया का हमला, बंदूक छीनने की कोशिश, सरकारी गाड़ी में की तोड़फोड़

author-image
Rahul Garhwal
New Update
भिंड में अवैध खनन रोकने पर गई पुलिस टीम पर खनन माफिया का हमला, बंदूक छीनने की कोशिश, सरकारी गाड़ी में की तोड़फोड़

BHIND. भिंड की सिंध नदी में अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। एक आरक्षक के सिर पर लाठी मारी और बंदूक छीनने की कोशिश की। खनन माफिया ने सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस की टीम किसी तरह वहां से भाग निकली। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, लूट और डकैती का केस दर्ज किया है।

रेत के अवैध खनन की मिली जानकारी

भिंड की मछंड चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे के मुताबिक मंगलवार शाम सूचना मिली कि हिलगवां घाट पर कुछ लोग रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। SI दुबे हवलदार अरविंद तोमर, शैलेंद्र सिंह, अजय चौहान, आरक्षक राहुल तोमर, प्रदीप यादव, विपिन जाट के साथ पहुंचे। वहां घाट पर 2 ट्रैक्टर-ट्राली में रेत भरी जा रही थी।

दोहाई गांव में घेरी पुलिस की गाड़ी

रेत माफिया ने पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रवाना कर दिया और वो दोहाई गांव में पहुंच गए। पुलिस जब पीछा करते हुए पहुंची तो लालू राजावत, मोनू राजावत, सुंदर राजावत, कंजे राजावत, शिवमोहन राजावत, अरविंद सिंह राजावत, गज्जू, छोटे, सौरभ, बड़मूरे सिंह राजावत, अंगद सिंह, धरमवीर, राहुल, शिवम और 8-10 अज्ञात लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। आरोपियों ने आरक्षक प्रदीप यादव के सिर में लाठी मारी और राइफल छीनने की कोशिश की। वाहन में तोड़फोड़ और टीम के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए।

रेत खनन के लिए भूमिपूजन का वीडियो वायरल

रौन में सिंध नदी के इंदुर्खी घाट पर रेत खनन से पहले भूमिपूजन करने का वीडियो वायरल हो रहा है। खनिज अधिकारी का कहना है कि वे वीडियो की जांच कर रहे हैं। ये वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है।

illegal mining in bhind भिंड में अवैध खनन attack on police team in Bhind attempt to snatch gun from police in Bhind illegal mining in Sindh river in Bhind भिंड में पुलिस टीम पर हमला भिंड में पुलिस से बंदूक छीनने की कोशिश भिंड में सिंध नदी में अवैध खनन