दंतेवाड़ा में गिरिराज सिंह ने किए मां दंतेश्वरी के दर्शन, बोले- मां की कृपा बनी रहे, यहां जलती है पीएम मोदी- सेना के नाम की ज्योत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा में गिरिराज सिंह ने किए मां दंतेश्वरी के दर्शन, बोले- मां की कृपा बनी रहे, यहां जलती है पीएम मोदी- सेना के नाम की ज्योत

DANTEWADA. केंद्रीय पंचायती मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर हैं। चुनावी साल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। शुक्रवार (9 जून) को दंतेवाड़ा पहुंचे गिरिराज सिंह ने मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। पूजा अर्चना के बाद उन्होने ने कहा कि, दिन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मां दंतेश्वरी माता के दर्शन से हुई। मां की कृपा हम सब पर बनी रहे। उनके साथ मंदिर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी दर्शन के लिए पहुंचे थे।



केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ की चर्चा



बस्तर दौर के तीसरे दिन दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर उनका फूल-माला, पटाखे और गाजे-बाजे से स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कलेक्ट्रेट में ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन और पंचायती राज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चर्चा की और जमीनी हकीकत को भी जाना।



कई मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर कर चुके हैं माता के दर्शन



बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का मंदिर देश-विदेश में विख्यात है। मां दंतेश्वरी के दर्शन को छत्तीसगढ़ के साथ ही दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। दंतेश्वरी मंदिर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पूजा-अर्चना कर चुके हैं। इसके अलावा कई मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर यहां माथा टेक चुके हैं। हर साल शारदीय व चैत्र नवरात्र के दौरान माता के दरबार में हजारों मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित की जाती हैं। पिछले साल चैत्र नवरात्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जल, थल और वायु सेना के नाम की ज्योत भी प्रज्ज्वलित की गई थी।




  • ये भी पढ़े 




बीजेपी ने शुरू की पुरखौती सम्मान यात्रा, सीएम भूपेश बोले- चुनाव के समय याद आ रहे पुरखे, पूर्व सीएम ने किया पलटवार



गिरिराज सिंह ने गिनाई मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां



आपकों बता दे कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को जगदलपुर में हुए बीजेपी के महा जनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उन्होने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों गिनाते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर निशाना साधा था। गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल सेवा, समर्पण और गरीबों के कल्याण की उपलब्धियों से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबी में जन्मे, गरीबी में पले-बढ़े, गरीबों की पीड़ा को अनुभव करते हैं और इसलिए गरीबों के कल्याण की चिंता सतत कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि पीएम मोदी ने किसी कलावती से गरीबी नहीं सीखी, बल्कि गरीबी में जन्म लेकर और चाय बेचकर गरीबी को जिया है। इसीलिए वे पूरे देश के लिए जीते हैं, पूरे देश के साथ परिवार-भाव बनाकर रखते हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों, गरीबों को ठगने का काम ही किया है। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने को लेकर भी भूपेश सरकार को गरीबों का हक छीनने वाला कहा। गिरिराज सिंह ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के आते ही प्रदेश के सभी गरीबों का आवास बनवाया जाएगा। हर घर में नल-जल कनेक्शन देकर साफ और ताजा जल उपलब्ध कराया जाएगा। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Union Minister Giriraj Singh's Bastar visit Maa Danteshwari Temple of Dantewada Giriraj Singh visited Maa Danteshwari Giriraj Singh discussed with the beneficiaries of central schemes केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बस्तर विजिट दंतेवाड़ा का मां दंतेश्वरी मंदिर गिरिराज सिंह ने किए मां दंतेश्वरी के दर्शन गिरिराज सिंह ने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चर्चा की