सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका तो भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, बोले- अभी CM से बात करता हूं, पुलिस अफसरों ने मांगी माफी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका तो भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, बोले- अभी CM से बात करता हूं, पुलिस अफसरों ने मांगी माफी

GWALIOR. ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए PWD मंत्री गोपाल भार्गव उस वक्त आग बबूला हो गए जब उन्हे सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया। गेट पर रोके जाने से मंत्री भार्गव आग बबूला हो गए और गुस्से में बाहर की तरफ निकल पड़े। इसके बाद पुलिस अफसर उन्हें मनाने के लिए पीछे-पीछे दौड़े। पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस से ऐसा करवाया है।







— TheSootr (@TheSootr) August 20, 2023




क्या है पूरा मामला






रविवार को ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में रखी गई थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता पहुंचे। इस बैठक में शामिल होने के लिए PWD मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे थे। वे गेट नंबर दो से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया। गोपाल भार्गव ने अंदर नहीं जाने देने का कारण पूछा, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव भड़क गए। मंत्री भार्गव ने कहा कि ‘मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं। यह क्या मजाक बना रखा है। यह कहते हुए वे बाहर निकल गए।





ये भी पढ़ें...





एमपी में आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी देने का किया वादा, केजरीवाल बोले- बिजली फ्री, बच्चों को दिल्ली जैसी शिक्षा और मुफ्त इलाज





ये क्या मजाक बना रखा है, ये क्या तमाशा है: मंत्री भार्गव





जब सुरक्षाकर्मियों को गोपाल भार्गव के मंत्री होने की बात पता चली तो हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन मंत्री भार्गव का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह बाहर की ओर जाने लगे। मंत्री को गुस्से में देख मौजूद पुलिस अफसर उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। मंत्री भार्गव ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। ये क्या तमाशा है। पहचान नहीं पाए। क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने। इन नालायकों को लगा दिया। पहले तलाशी लेंगे। क्या है ये?  शोर सुनकर अंदर सभागार से अन्य वरिष्ठ नेता बाहर आ गए और उन्होंने मामले को संभाला। किसी तरह वरिष्ठ नेताओं ने उनको समझाकर अंदर पहुंचाया। 





ये भी पढ़ें...





इंदौर के किसान प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने से हुए केंद्र से नाराज, किसान नेता बोले- मंडियों में नहीं मिल रहे हैं इतने बढ़े भाव





सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर करवाया : केके मिश्रा





मंत्री गोपाल भार्गव को गेट पर रोकने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में अवसरवादी और व्यवसायी नेता किस कदर हावी होते जा रहे हैं, इसका उदाहरण ग्वालियर में दिखा है। जिस तरह सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव के साथ पुलिस ने बदतमीजी की है, वह पीड़ादायक है, क्योंकि वे सम्मानित नेता हैं। आशंका है कि उनका अपमान सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस के माध्यम से करवाया है। यदि ऐसा है, तो उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा आघात है, जो समर्पण से पार्टी के लिए काम करते हैं।



Gwalior News ग्वालियर न्यूज PWD Minister Gopal Bhargava Minister Bhargava raged in Gwalior security personnel stopped Minister Gopal Bhargava BJP state working committee meeting PWD मंत्री गोपाल भार्गव ग्वालियर में मंत्री भार्गव भड़के सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री गोपाल भार्गव को रोका बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक