मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में संभाला पदभार, ऑफिस में पूजापाठ के बाद शुरु किया कामकाज

author-image
Vikram Jain
New Update
मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में संभाला पदभार, ऑफिस में पूजापाठ के बाद शुरु किया कामकाज

BHOPAL. मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को राज्य मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभाग कार्यालय में पूजा—अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया। दरअसल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर व्यस्त चल रहे थे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यभार संभालने को लेकर ट्वीट किया। मंत्री विजयवर्गीय ने लिखा कि राज्य मंत्रालय, भोपाल में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर नगरीय निकाय एवं आवास तथा संसदीय कार्य विभाग का पदभार ग्रहण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा के लिए संकल्पित हूं।

बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के दिग्गज नेता है, उन्हे मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में इंदौर-1 से विजयवर्गीय ने कांग्रेस के संजय शुक्ला को 57939 वोट के अंतर से हराया और लगातार 7वीं बार विधानसभा पहुंचे हैं। उनका रिकॉर्ड रहा है कि वह अब तक एक बार भी चुनाव नहीं हारे।

Bhopal News भोपाल न्यूज Indore News इंदौर न्यूज Minister Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Vikas Bharat Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा Minister Kailash Vijayvargiya took charge मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला पदभार