दलबदल पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कई दलों के नेताओं ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाऊंगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दलबदल पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कई दलों के नेताओं ने मुझसे संपर्क किया, लेकिन मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाऊंगा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अब बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि कई दलों के नेताओं ने मुझसे संपर्क किया था। लेकिन मैं कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी या किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा। दरअसल,  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अगर कहीं किसी को लगता है की गुंजाइश है तो हर दल पहल करता है। घर के अंदर की बात थी सार्वजनिक नहीं करना था। कांग्रेस छोड़कर मैं किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाऊंगा। जवाबदारी जैसी मिलेगी मैं काम करूंगा और कई दलों ने संपर्क किया है, ये सच्चाई है। ये बात सार्वजनिक तौर पर कहने की बात नहीं है, उनके लिए भी पार्टी प्राइवेट मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक कह नहीं सकता और न ही नाम ले सकता हूं। सही बात है कि सब ने संपर्क किया था। मैं कुछ नहीं बोलता तो बात आधी रह जाती है, तो मैंने पूरा खुलासा किया और सच्चाई ये है कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा। 



टीएस सिंहदेव हमारे वरिष्ठ नेता: मरकाम 



पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव हमारे वरिष्ठ नेता है। बीजेपी प्रलोभन देने का प्रयास करती है मगर कांग्रेस के सच्चे सिपाही कांग्रेस के साथ रहेंगे।




  • ये भी पढ़े... 




छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के खिलाफ फर्जी खबर चलाने पर पुलिस सख्त, राजस्थान से यूट्यूबर को पकड़ लाई पुलिस, भेजा जेल



चुनावी तैयारियों को लेकर रविंद्र चौबे के घर हुई बैठक



विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने बड़ी बैठक की। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर हुई इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहे। इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई है। हमारे बड़े नेता भी बूथ तक जाएंगे। एक और बैठक 22 जून को होगी।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव I will not leave Congress मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाऊंगा Minister TS Singhdev said on defection Health Minister TS Singhdev दलबदल पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव