/sootr/media/post_banners/214f6c2d4eb3d99f107d59122d1edf710920538253b5d2d9a8d49545214b69aa.jpeg)
JAIPUR. मिस राजस्थान 2023 का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेशभर को विजेता के रूप में मॉडल्स के जीवन की चुनौतियों को जानने का मौका मिला। मिस राजस्थान में करीब 5400 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। जिसमें पहले टॉप-28 को चुना गया था फिर इनमें से 7 गर्ल्स को क्राउन पहनाया गया।
ट्रेनिंग सेशन में नेशनल लेवल की तरह तैयारी- वैष्णवी शर्मा
ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के 25वें संस्करण की विजेता वैष्णवी शर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने में बहुत समय लगा है और ये सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें घरवालों और दोस्तों का बहुत सपोर्ट मिला। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही मॉडल्स को नेशनल लेवल की तरह ही तैयार किया गया था।
3 सालों से मिस राजस्थान में हिस्सा ले रही थीं आकांक्षा
जयपुर की पहली रनर अप आकांक्षा चौधरी कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर रही हैं। आकांक्षा 3 सालों से मिस राजस्थान में हिस्सा ले रही हैं। उनका कहना है कि वे कई सालों से खुद में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं और अब उन्हें एक अलग राह मिली है। उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि वे इस पैजेंट के सीजन की जर्नी हंसने-रोने से निकली है। ये सब मेमोरेबल रहेगा।
जर्नी में बेहतर इंसान बनकर निकली मॉडल्स
दूसरी रनर का खिताब जीतने वाली ओर्जला ने बताया इस जर्नी में वे बाहरी सुंदरता को छोड़ अंदर की सुंदरता को पहचान पाई हैं। वे इस दौरान एक अलग इंसान बनकर निकली हैं।
घर से लड़कर या पढ़ाई छोड़कर किया मुकाम हासिल
इन मॉडल के स्ट्रगल्स की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। तीसरी रनरअप दीक्षा यादव को कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। दीक्षा अकेले डटकर अपना करियर बनाया। अब वो अपने परिवार को संभाल रही हैं। वे अपने घर से लड़-झगड़कर इस मुकाम पर पहुंची। वहीं 5वें स्थान पर पहुंचने वाली आस्था चौधरी अपने घरवालों से लड़कर ये मुकाम हासिल किया। सिक्थ रनरअप सेजल शर्मा ने इसके लिए अपना पूरा 24 किलो वजन कम किया। पिछली बार मिस राजस्थान में सिलेक्ट न होने की वजह से उन्होंने बहुत मेहनत की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us