वैष्णवी शर्मा ने जीता मिस राजस्थान का ताज, टूरिज्म प्रमोशन के लिए मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन का नया कदम 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
वैष्णवी शर्मा ने जीता मिस राजस्थान का ताज, टूरिज्म प्रमोशन के लिए मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन का नया कदम 

JAIPUR. ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के 25वें संस्करण के फिनाले का रिजल्ट आने के बाद प्रदेश में खुशी की लहर है। टॉप 28 मॉडल्स में से वैष्णवी शर्मा ने ये ताज अपने नाम किया। फर्स्ट रनरअप के रूप में आकांक्षा चौधरी को चुना गया। ये आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम में किया गया था जिसमें 5400 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। उसके बाद 28 गर्ल्स फिनाले में सिलेक्ट की गईं। 



डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग



मॉडल्स ने रैम्प पर पहले राउंड मे निवारा कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के आउटफिट्स पहनकर ओपनिंग की। उनमें से 14 मॉडल्स अगले राउंड में सिलेक्ट की गईं। इन 14 मॉडल्स ने मंदाकिनी के जयपुर बेस्ड फेमस डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का सेमी ब्राइडल कलेक्शन पहना। इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीनियर कांग्रेस लीडर पंडित सुरेश मिश्रा, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी और जगदीश चन्द्र सहित आयोजक योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा मौजूद रहे।



टॉप-28 में शामिल ये मॉडल्स 



मिस राजस्थान के फिनाले का आयोजन बहुत ही अनूठे अंदाज में किया गया। इस दौरान कई सारी फॉर्मेंसेस भी पेश की गईं। इसके साथ ही जज के सवालों और मॉडल्स के जवाबों ने समारोह को और ज्यादा रोचक बना दिया। इस दौरान वैष्णवी शर्मा ने जीत हासिल की। पहले रनरअप का खिताब आकांक्षा चौधरी को मिला। दूसरी रनरअप ओर्जला, तीसरी रनरअप दीक्षा यादव, चौथे स्थान पर पल्लवी जोशी रहीं। इसके साथ ही पांचवें और 6वें स्थान पर आस्था चौधरी और सेजल चौधरी ने जीत हासिल की।



मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन का नया कदम



राजस्थान टूरिज्म के प्रमोशन के लिए मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन ने एक नया कदम उठाया है। जिस दौरान मिस राजस्थान 2022 टॉप-5 तरुशी राय, प्रियन सेन, परिधि शर्मा, रिया जाखड़, संजना शर्मा ने बताया कि इस बार राजस्थान के मोनुमेंट्स पर फाइनलिस्ट का स्पेशल ट्रेडिशनल अटायर में फोटो शूट होगा फेमस जो कि फोटोग्राफर वासु जैन करेंगे।


beauty pageant miss rajasthan miss rajasthan 25th edition miss rajasthan result vaishnavi sharma miss rajasthan winner miss rajasthan organization ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान मिस राजस्थान 25वां संस्करण मिस राजस्थान रिजल्ट वैष्णवी शर्मा मिस राजस्थान विनर मिस राजस्थान आर्गेनाइजेशन
Advertisment