Jaipur. जेल की कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्दांत अपराधी मोबाइल के जरिए अपना नेटवर्क चलाते हैं, यह बात तो आपने कई मर्तबा सुनी होगी, लेकिन जेल में बंद महिला बंदियों को भी मोबाइल की जरूरत पड़ रही है। जयपुर सेंट्रल जेल में जेल की चहारदिवारी के बाहर से महिला सुधार गृह में एक पार्सल फेंका गया, जिसमें 3 स्मार्ट फोन, सिम और चार्जर मिले हैं। जेल प्रशासन ने इस बाबत संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह मोबाइल किसके लिए यहां फेंके गए थे।
लावारिस हालत में पड़ा मिला था पार्सल
दरअसल जेल प्रहरी कृष्णा कुमारी ने लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह मंहिला बंदी सुधार गृह में तैनात है। 12 जुलाई को तड़के साढ़े 5 बजे जेल बैरकें खुलने के पहले वह महिला प्रहरी सुमन चौधरी के साथ गश्त पर थी। टिकट नंबर 3 और 4 के कॉर्नर पर उसे 2 पैकिट लावारिस हालत में पड़े मिले थे। पैकिट खोलकर देखा तो उसमें 3 मोबाइल, सिमकार्ड और डाटाकेबल समेत चार्जर बरामद हुए।
- यह भी पढ़ें
क्या महिला कैदियों का भी है नेटवर्क?
बताया जा रहा है कि यह पार्सल महिला बंदियों से संपर्क करने के लिए महिला बंदी वार्ड में फेंका गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। पुलिस यह पड़ताल करेगी कि आखिर यह पैकेट जेल तक कैसे पहुंचे। साथ ही किन महिला बंदियों से संपर्क करने के लिए यह फोन जेल में पहुंचाए गए हैं।
3 दिन पहले भी मिला था पैकिट
बता दें कि करीब 20 दिन पहले भी जयपुर सेंट्रल जेल में एक पैकिट मिला था। पैकिट में 3 मोबाइल बरामद हुए थे। इससे पहले भी जेल में कई मर्तबा मोबाइल मिल चुके हैं। जेल में चल रहे इस मोबाइल के खेल का भंडाफोड़ करने पुलिस जांच कर रही है। उधर जेल प्रबंधन इस बात का तोड़ निकाल रहा है कि जेल की दीवार से कोई अंदर इस तरह पैकिट न फेंक पाए।