भोपाल के संत हिरदाराम स्‍टेशन को पीएम मोदी की नई सौगात, स्टेशन के विकास पर खर्च होंगे 200 करोड़, वंदे भारत ट्रेन का संचालन संभव 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल के संत हिरदाराम स्‍टेशन को पीएम मोदी की नई सौगात, स्टेशन के विकास पर खर्च होंगे 200 करोड़, वंदे भारत ट्रेन का संचालन संभव 

BHOPAL. सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में देशभर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पीएम मोदी रविवार सुबह 9.30 बजे वर्चुअली इस कार्यकम का शुभारंभ करेंगे। इसी योजना के अन्तगर्त बैरागढ़ का संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन का विकास भी होगा। हिरदाराम रेलवे स्टेशन के विकास के लिए रेल प्रशासन करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए रेल प्रशासन अत्याधुनिक सुविधाएं भी देगा। 



विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी जानकारी



रविवार 6 अगस्त सुबह 9.30 बजे पीएम अमृत भारत स्टेशन योजना का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मंत्रीगण, स्थानीय सांसद और विधायक मौजूद होंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज हिरदाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। यह सरकार आम नागरिकों को सुविधाएं देने का काम कर रही है। संत नगर एक व्यापारिक केन्द्र है, इस रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 21 करोड़ रुपए की स्वीकृती मिली है।



संत हिरदाराम स्टेशन बनेगा आधुनिक



संत हिरदाराम नगर में एक नए ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, इस ओवरब्रिज को आधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब स्टेशन पर  अब दिव्यांग लोगों को लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी। इन सबके अलावा प्लेटफार्म पर डिजिटल डिस्प्ले वाले सिमस्ट भी लगाएं जाएंगे। इस रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 21 करोड़ रुपए की राशि से स्टेशन के बाहर का सुंदरीकरण, सीटीओ छोर पर प्रवेश गेट और नए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 



वंदे भारत ट्रेन का संचालन संभव 



रेल प्रशासन ने हाल ही में संत हिरदाराम स्‍टेशन पर 5 पैसेंजर ट्रेनों के पुन: स्टापेज को मंजूरी दी है। अब भविष्य में हिरदाराम स्‍टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू हो सकता है। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही बेहतर ट्रैन कनेक्टिविटी का लाभ पूरे भोपाल को मिल सकेगा। इसके लिए रामेश्वर शर्मा ने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री, रेल मंत्री एवं सांसद का आभार प्रकट किया। उन्होंने बोला कि रेल्वे स्टेशन के पुनर्विकास से नागरिक सुविधा के साथ-साथ संत नगर के व्यापार में भी वृद्धि होगी। साथ ही संत नगर की उन्नति और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।


200 crores will spent on Hirdaram Modi gift to Hirdaram station Rejuvenation of Bairagarh Station अमृत भारत स्टेशन योजना वंदे भारत ट्रेन हिरदाराम पर खर्च होंगे 200 करोड़ Vande Bharat train हिरदाराम स्टेशन को मोदी का तोहफा बैरागढ़ स्टेशन का कायाकल्प Amrit Bharat Station Scheme