भारत के पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे PM, फ्रेंच राष्ट्रपति हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद खरीदेंगे-UPI से करेंगे पेमेंट

author-image
Pratibha Rana
New Update
भारत के पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे PM, फ्रेंच राष्ट्रपति हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद खरीदेंगे-UPI से करेंगे पेमेंट

मनीष गोधा, JAIPUR. भारत का पेरिस माने जाने वाले गुलाबी नगर जयपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो का स्वागत करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इस बार गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि रहेंगे। जयपुर में दोनों वैश्विक नेताओं का रोड शो होगा और फ्रेंच राष्ट्रपति यहां हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद खरीदेंगे और यूपीआई से पेमेंट करेंगे। दिल्ली रवानगी से पहले एक राउंड टेबल डिनर भी होगा, जिसमें भारत और फ्रांस के बीच रिश्तों को मजबूत करने पर बातचीत होगी। राजस्थान और विशेष कर जयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और फ्रेंच राष्ट्रपति का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जयपुर में मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो दोपहर 2:30 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे ऐतिहासिक आमेर महल देखने जाएंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे जयपुर के जंतर मंतर पर आएंगे, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता जंतर मंतर और हवा महल देखेंगे। हवा महल के बाहर ही दोनों नेता चाय पियेंगे और कुछ हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद खरीदेंगे, जिनका पेमेंट यूपीआई से किया जाएगा। जयपुर के मुख्य बाजारों जैसे त्रिपोलिया बाजार बड़ी चौपड़ और जोहरी बाजार में दोनों नेता एक खुले वाहन में रोड शो करेंगे और यहां से होटल रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां राउंड टेबल डिनर होगा। इस डिनर में भारत और फ्रांस के बीच रिश्तों को मजबूत करने पर बातचीत होगी। डिनर के बाद दोनों नेता रात 9:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

15 हजार स्कूली बच्चे करेंगे स्वागत

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जयपुर के 15000 स्कूली बच्चों के मार्ग श्रृंखला बनाई जाएगी, जो एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक भारत और फ्रांस के झंडों के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस महत्वपूर्ण वीवीआईपी दौरे के लिए जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगभग 4000 पुलिसकर्मी उन सभी स्थान पर मौजूद रहेंगे जहां प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जाएंगे। इन दोनों नेताओं के अलावा और किसी को भी उन स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। दोनों नेताओं के दौरे के लिए आज जयपुर के हवा महल जंतर मंतर सिटी पैलेस और आमेर महल में पर्यटनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi & French President Emmanuel Macron Jaipur Visit French President Emmanuel Macron India send gift to Macron to Paris; Rajasthan News फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मैक्रों को तोहफा देकर पेरिस भेजेगा भारत;राजस्थान न्यूज