6400 करोड़ से ज्यादा की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, बढ़ेगा रेल-रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
6400 करोड़ से ज्यादा की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, बढ़ेगा रेल-रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर

RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। मोदी के दौरे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ छत्तीसगढ़ में रहेंगे।



किन योजनाओं का शिलान्यास



अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लगभग 6,400 करोड़ रूपए की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं  जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ की 33 किमी लंबी 4 लेन सड़क। प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर हिस्से के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर बनी 4-लेन की सड़क का लोकार्पण करेंगे। यह सड़क उप्र और छग के बीच संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री 6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ के हिस्से के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से धमतरी स्थित चावल मिलों और कांकेर के बॉक्साइट समृद्ध क्षेत्रों व कोंडागांव के हस्तशिल्प उद्योग को लाभ मिलेगा। 

मोदी 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे बंदरगाहों से छत्तीसगढ़ के उद्योगों के लिए कोयला, इस्पात, उर्वरक और अन्य वस्तुओं का परिवहन आसान हो सकेगा। वे केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 290 करोड़ रुपये से बनी यह नई रेल लाइन भिलाई स्टील प्लांट को दल्ली, राजहरा और रावघाट क्षेत्रों की आयरन ओर खदानों से परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही कोरबा में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट को भी देश को समर्पित करेंगे। मोदी आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।


modi chattisgarh मोदी छत्तीसगढ़ दौरा