MP के सीएम बन मोहन यादव, ट्रेंड में आए शिवराज, रातों-रात बढ़े इतने फालोअर्स....

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP के सीएम बन मोहन यादव, ट्रेंड में आए शिवराज, रातों-रात बढ़े इतने फालोअर्स....

BHOPAL. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे। बीजेपी ने मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपकर हर किसी को चौंका दिया है। वहीं इस एलान के बाद देशभर से मोहन यादव को बधाइयां मिल रही हैं। सीएम बनने के बाद मोहन यादव सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे है। सीएम बनने के बाद मोहन यादव के फॉलोअर्स में बड़ा उछाल आया है।

एक दिन में बढ़े इतने फॉलोअर्स

सीएम बनने से पहले मोहन यादव के इंस्टाग्राम पर 2800 फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 158K हो गए है। अब ये संख्या बढ़ती जा रही। इंस्टाग्राम पर लोग उनके पुराने फोटो और वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है।

X पर छाए मोहन यादव

X पर भी मोहन यादव ही छाए हैं। X पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मोहन यादव दोनों हाथों से अपनी तलवारबाजी के कौशल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। X पर वायरल इस वीडियो को @Starboy2079 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो में मोहन एक प्रोफेशनल की तरह तलवार चला रहे हैं।


WhatsApp Image 2023-12-12 at 8.23.16 AM.jpeg

WhatsApp Image 2023-12-12 at 8.23.15 AM.jpeg


पहले मुख्यमंत्री लिखा फिर सुधारा.....

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मुख्यमंत्री (मध्यप्रदेश), प्रदेश अध्यक्ष (मप्र कुश्ती एसोसिएशन), प्रदेश उपाध्यक्ष (मप्र ओलम्पिक संघ)। हालांकि थोड़ी ही देर बात उन्होंने इसे सुधारकर मप्र बीजेपी विधायक दल का नेता किया।

पूर्व सीएम भी कर रहे हैं ट्रेंड

शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए थे। उनके आंखों में आंसू आ गए थे। उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह कैलाश विजयवर्गीय को गले लगाए दिख रहे है।


MP CM Mohan Yadav MP News MP Assembly Elections 2023 सीएम बनने के बाद मोहन के बढ़े फॉलोअर्स मोहन यादव बने मप्र सीएम Mohan followers increased after becoming CM Mohan Yadav becomes MP CM मप्र सीएम मोहन यादव एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023