सीएम मोहन यादव को मिली Z+ सिक्योरिटी, पूर्व सीएम शिवराज को भी मिल चुकी है ये सुरक्षा, चुनिंदा लोगों को ही मिलती ऐसी सिक्योरिटी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सीएम मोहन यादव को मिली Z+ सिक्योरिटी, पूर्व सीएम शिवराज को भी मिल चुकी है ये सुरक्षा, चुनिंदा लोगों को ही मिलती ऐसी सिक्योरिटी

BHOPAL. मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पहले कैबिनेट में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर और खुले मार्केट में मांस विक्रय पर रोक लगाई जाने वाले फैसलों के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। अब वे तीन दर्जन एनएसजी कमांडो की सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। बता दें कि मोहन यादव की सुरक्षा में हमेशा 36 जवान तैनात रहेंगे। देश में बड़े नेताओं को विभिन्न कैटेगरी में सुरक्षा दी जाती है। ऐसे में एमपी के नए सीएम भी उन नेताओं शामिल हो गए हैं, जिन्हें अब तक जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।

मोहन यादव की सुरक्षा हुई सख्त

मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री के काफिले में 14 से 18 वाहन होंगे। इस काफिले में एक बुलेटप्रूफ कार भी शामिल है। जिसमें केवल सीएम सफर करेंगे। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद शाम को लिए गए पहले ही फैसले के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सुर्खियों में आ गए। उन्होंने प्रदेश में खुले में मांस और मटन की बिक्री बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सीएम के आवास पर 24 घंटे तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

मोहन यादव के उज्जैन स्थित घर पर उनके मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होते ही सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए थे और ये उनके आवास पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। सीएम का मकान अब्दालपुरा में है। जहां हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि उनके बंगले पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है और अब हर आने जाने वाले व्यक्ति को जांच के बाद ही घर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

पूर्व सीएम शिवराज की सुरक्षा जस की तस

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह को भी जेड प्लस सुरक्षा मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक इनकी सुरक्षा पहले की तरह ही प्रशासन ने अब भी जारी रखी है। उनके काफिले में जितने वाहन थे और सुरक्षाकर्मी शामिल थे वो पहले की तरह ही तैनात रहेंगे। पिछले साल जेड प्लस सिक्योरिटी के बाद भी शिवराज सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा में 15 एसटीएफ के अतिरिक्त जवान भी तैनात थे।

MP's new CM Mohan Yadav डॉ मोहन यादव Dr. Mohan Yadav क्यो दी जाती है जेड प्लस सुरक्षा जेड प्लस सुरक्षा क्या है मोहन यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा why is Z Plus security given what is Z Plus security Mohan Yadav got Z Plus security एमपी के नए सीएम मोहन यादव