मोदी की मौजूदगी में मोहन यादव लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ, पहली बार कार्यक्रम लाइव दिखाने के लिए मुख्य चौराहों पर लगेंगी एलईडी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मोदी की मौजूदगी में मोहन यादव लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ, पहली बार कार्यक्रम लाइव दिखाने के लिए मुख्य चौराहों पर लगेंगी एलईडी

BHOPAL. मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (13 दिसंबर) सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। मोदन यादव के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए हैं।

ये होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेंद्र पटे, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पंवार, मणिपुर से एन बीरेन सिंह, नगालैंड से नेफ्यू रियो, वाई पट्टन और मेघालय से कोनरद संगमा मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

शपथ ग्रहण समारोह को दिखाया जाएगा लाइव

मुख्यमंत्रियों के नामों के ऐलान के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मध्य प्रदेश के साथ आज छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण समारोह को लाइव दिखाने के लिए पहली बार शहर के मुख्य चौराहों और पार्किंग समेत 8 जगह बड़ी एलईडी लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में 25 से ज्यादा आईपीएस और 4000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

मंत्रियों के नाम लेकर दिल्ली जा सकते हैं मोहन-वीडी

  • मालवा-निमाड़- तुलसी सिलावट, ऊषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, अर्चना चिटनीस, निर्मला भूरिया, बालकृष्ण पाटीदार, आशीष शर्मा, चेतन कश्यप, हरदीप सिंह डंग, राजेश सोनकर, चिंतामणि मालवीय, मंजू दादू, बालकृष्ण पाटीदार, गायत्री राजे और इंदर सिंह परमार।
  • विंध्य- रीति पाठक, मीना सिंह, जयसिंह मरावी, विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, , प्रदीप पटेल, कुंवर सिंह टेकाम, शरद कोल और सुरेंद्र सिंह गहरवार।
  • ग्वालियर-चंबल- एंदल सिंह कंसाना, बृजेंद्र सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, अमरीश शर्मा, राकेश शुक्ला,सरला रावत, प्रियंका मीणा, प्रीतम लोधी और देवेंद्र जैन ।
  • महाकौशल- अशोक रोहाणी, राकेश सिंह, संपतिया उइके, राव उदय प्रताप सिंह, प्रणय पांडे, संजय पाठक, ओपी धुर्वे और संदीप जायसवाल।
  • बुंदेलखंड- प्रदीप लारिया, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र जैन, लखन पटेल, प्रहलाद लोधी,हरिशंकर खटीक और उमादेवी खटीक।
  • मध्यभारत- विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा, मोहन शर्मा, हेमंत खंडेलवाल, डॉ. प्रभुराम चौधरी, ठाकुरदास नागवंशी,योगेश पंडाग्रे, गंगा उइके और सुरेंद्र पटवा।
MP CM Mohan Yadav MP CM Oath Ceremony MP News MP Assembly Elections 2023 मोहन यादव लेंगे सीएम की शपथ Mohan Yadav will take oath as CM Swearing-in ceremony of new government in MP मप्र सीएम मोहन यादव एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 मप्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह