राजस्थान में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक! प्री-मॉनसून 24-25 जून से आएगा, फिलहाल बिपरजॉय की सक्रियता से बे-मौसम बारिश जारी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक! प्री-मॉनसून 24-25 जून से आएगा, फिलहाल बिपरजॉय की सक्रियता से बे-मौसम बारिश जारी

JAIPUR. राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की सक्रियता के चलते राज्य में अब तक तूफानी बारिश का दौर जारी है। जो अगले 24 घंटों में थम जाएगा। उसके बाद राजस्थान में प्री मॉनसून की एंट्री 30 जून तक! 24-25 से प्री मॉनसून की भारी बारिश राजस्थान को तर-बतर करेगी। राजस्थान में प्री मॉनसून 24-25 जून के बीच प्रवेश करेगा और 30 जून तक मॉनसून की झमाझम के साथ एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने भी मॉनसून के आगमन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बताई हैं और कहा है कि एंट्री की तारीख तय नहीं है लेकिन जून के अंत में मॉनसून रज्य में दस्तक दे सकता है।





बारिश पर 21 जून से लगेगा ब्रेक





राजस्थान के मारवाड़ में तबाही का मंजर छोड़ने के बाद बिपरजॉय अभी धोलपुर करौली में सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र आज बना हुआ है। 20 जून को भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश तथा सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। 21 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश पूर्वी राजस्थान में होने की संभावना है।





ये भी पढ़ें...















24-25 जून से फिर होगी बारिश





मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 24-25 जून से पूर्वी राजस्थान में एक बार पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। उस दौरान प्री-मानसून की बारिश राजस्थान पर मेहर बरसाएगी। उधर, पिछले 24 घंटों में अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, बारां, चित्तौड़गढ़, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली जिलों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 188 और अजमेर में 149 एमएम बारिश दर्ज की गई है।





पाली जिले ये बांध ओवरफ्लो







  • एंदला: 0.30 मीटर



  • ढारिया: 0.30 मीटर


  • मीठड़ी: 2.5 फीट


  • दांतीवाड़ा: 4.50 फीट


  • सादड़ी: 2.50 फीट


  • काणा: 4 फीट


  • मुथाणा: 3.75 फीट


  • घोड़ादड़ा: 2.5 फीट


  • कोट: 4.5 फीट


  • सेवाड़ी: 2 फीट


  • पीपला: 2.5 फीट


  • शिवनाथ सागर: 3 फीट


  • फुटिया: 3 फीट


  • लाटाड़ा: 3.5 फीट


  • राजपुरा: 3 फीट


  • जुना मलारी: 2 फीट


  • सेली की नाल: 3 फीट


  • हरिओम सागर: 2 फीट


  • केसूली: 3.5 फीट


  • धणी: 2.5 फीट






  • इनके अलावा गिरोलिया, सिंदरू, खिंवादी बांकली, तखतगढ़, गलदेरा, दुजाना, बलवना, गोडाना, केर, मांडवारा, सेवाड़ी, सेली की ढाणी बांध भी ओवरफ्लो हो गया है।



    Rajasthan News राजस्थान न्यूज weather news मौसम समाचार Monsoon in Rajasthan राजस्थान में मॉनसून biperjoy pre monsoon बिपरजॉय प्री मॉनसून