शुक्रवार से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र, कई मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शुक्रवार से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र, कई मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुक्रवार से शुरू होगा। चुनाव में अब करीब 5 महीने का समय ही बचा है। ऐसे में ये मौजूदा सरकार के कार्यकाल का अंतिम सत्र माना जा रहा है और इसी के चलते इसमें खासा हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। विपक्ष भ्रष्टाचार, पेपर लीक और कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।



सीएम गहलोत कर सकते हैं नई योजनाओं की घोषणा



ये लगातार तीसरा साल है जब सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र का सत्रावसान नहीं कराया है। ऐसे में सदन की शुक्रवार से होने वाली बैठकें बजट सत्र का ही विस्तार मानी जाएंगी। राज्य सरकार की ओर से इस सत्र में नकल विरोधी कानून में उम्रकैद का प्रावधान जोड़ने, न्यूनतम आय की गारंटी, गिग वर्कर्स के कराया जैसे अहम बिल लाने की तैयारी की जा रही है। वहीं वर्तमान सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए अतिरिक्त अनुदान मांगों को भी सदन में पारित कराया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार की ओर से कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी सदन में करने की संभावना जताई जा रही है।



सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा विपक्ष



विधानसभा में विपक्ष प्रदेश में पेपर लीक, सरकार में मंत्री और अधिकारियों के भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध सहित बुधवार को भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जिघाना पर खुलेआम फायरिंग सहित विभिन्न मामलों में सरकार पर हमला बोलेगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि इस बार सत्र के दौरान स्थानीय मुद्दों की बजाय प्रदेश स्तर के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा और सरकार से हर मुद्दे का जवाब मांगा जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



जयपुर में हरीश चौधरी ने सुनाई खरी-खरी, कहा कांग्रेस दुनिया की अमीर नेताओं की सबसे गरीब पार्टी



सुबह 11 बजे होगा राष्‍ट्रपति का होगा संबोधन



15वीं राजस्‍थान विधानसभा के 8वें सत्र में शुक्रवार 14 जुलाई को सुबह 11 बजे राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशेष संबोधन होगा। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 10:50 बजे विधानसभा पहुंचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जाएगी। राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधानसभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही है। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे। इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे।


Rajasthan Assembly राजस्थान विधानसभा CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा मॉनसून सत्र Rajasthan Assembly Monsoon Session Monsoon Session will be ruckus हंगामेदार होगा मॉनसून सत्र