MP में मानसून कमजोर, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर-उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिले शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में मानसून कमजोर, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर-उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिले शामिल

BHOPAL. देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी बारिश का कहर शांत है। लेकिन अब एमपी में फिर से मौसम बदलने वाला है। विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।





MP में फिर बदलने वाला है मौसम





मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन ,ग्वालियर, चंबल, छिंदवाड़ा, सिवनी, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी,निवाड़ी, भिंड, पन्ना, दतिया, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, नर्मदापुरम, जबलपुर, नरसिंहपुर,टीकमगढ़ ,श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, नीमच, अशोकनगर,छतरपुर शामिल है। 





कुछ दिन के लिए बारिश पर लग सकता है ब्रेक 





वहीं 2-3 दिन में प्रदेशभर में मौसम खुल जाएगा। इसके बाद कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 5 अगस्त से फिर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है।



MP weather एमपी मौसम weather news MP weather report एमपी मौसम रिपोर्ट मौसम समाचार MP Weather Temperature एमपी मौसम तापमान