Indore, Sanjay Gupta. इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव को लेकर सभी पैनलों के बीच में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। इस मामले में रिंकू भाटिया और ब़ॉबी छाबड़ा की पैनल अभी चुपचाप अपनी रणनीति में लगी बनाने में हुई हैं, वहीं मोनू भाटिया की पैनल खुद के बोल में ही उलझते जा रही है। सदस्यता फार्म को लेकर मोनू भाटिया पैनल समर्थक रघुवीर सिंह खनूजा ने वरिष्ठ सेवादार जगजीत सिंह (सुग्गा) से फोन पर ही कड़वे शब्द बोलेते हुए दस हजार फार्म उठा लेने के गंभीर आरोप लगा दिए थे, जबकि फार्म ही छपकर नहीं आए थे। इस मामले में चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आखिरकार चुनाव अधिकारी परमपाल सिंह की उपस्थिति में खनूजा को सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी।
उस दिन जो मैंने बात की, मुझे माफ कर देना-खनूजा
बैठक के दौरान घटनाक्रम बताया गया कि फार्म छपकर भी नहीं आए थे और खनूजा ने सुग्गा को फोन करके आरोप लगाए कि आप फार्म उठाकर ले गए। जबकि फार्म रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे छपकर आए और आते ही सभी गुरुद्वारा प्रधान को सूचित किया गया और इसके बाद यह खुद आए और फार्म लेकर गए और हस्ताक्षर भी किए। इस पर सभी ने कहा इस घटना के लिए माफी मांगना चाहिए। इस पर खनूजा ने भरी बैठक में कहा कि- मैंने आपके साथ बात की, मेरे से गलती हुई तो मुझे माफ कर दीजिए। इसके बाद सदस्यों ने उन्हें माफ किया।
- यह भी पढ़ें
मोनू भी संत बाबा पर लगा चुके गंभीर आरोप
दो दिन पहले मंगलवार को मोनू भाटिया के भी बोल बिगड़ चुके हैं। चुनाव के लिए बनने जा रही कमेटी में सिख समाज के संत राजिंदर सिंह बाबा को लिए जाने की बात उठी तो मोनू ने कहा कि मुझे उनके नाम पर आपत्ति है। बाबा पर एफआईआर है और उन्होंने गुरुद्वारे की जमीन पर कॉलोनी काटी है। इस पर भी सदस्य जमकर भड़क गए और कहा कि लिखकर ले लो उन पर किसी तरह का केस नहीं है और इस तरह क्या सभी पर आप एफआईआर कराना चाहते हो? संत बाबा पर सवाल उठाए जाने से समाज के कई लोग नाराज है।
10 साल बाद हो रहे चुनाव
दस साल बाद हो रहे श्रीगुरु सिंघ सभा के त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर अकाल तख्त साहिब अमृतसर द्वारा नियुक्त की गई चुनाव कमेटी को इसका जिम्मा सौंपा गया है। चुनाव प्रक्रिया के तहत सदस्यता फार्म 15 जुलाई तक जमा किए जाएंगे, जबकि प्रत्याशी 25 जुलाई को नामांकन फार्म जमा करेंगे। नाम वापस लेने की तारीख 28 जुलाई तय की गई है। इसके बाद अध्यक्ष, सचिव और 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव 13 अगस्त को होंगे। सदस्यता फार्म भरने की पात्रता सिख केशधारी पुरुष और महिलाएं, जिनकी 18 वर्ष से अधिक की उम्र हो, उन्हें रहेगी। गलत जानकारी देने पर फार्म रद्द कर दिया जाएगा।