राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार 27 दिसंबर को, 15 से ज्यादा मंत्री ले सकते हैं शपथ, राजभवन में तैयारियां शुरू

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार 27 दिसंबर को, 15 से ज्यादा मंत्री ले सकते हैं शपथ, राजभवन में तैयारियां शुरू

JAIPUR. राजस्थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार या बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसमें 15 से 17 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों को बुलाया जाएगा। सोमवार को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाए जाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर फिलहाल आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक 27 दिसंबर को मंत्रियों की शपथ हो सकती हैं। राजस्थान से पहले मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन होगा। सोमवार को 3:30 बजे मोहन सरकार के नए मंत्रियों की शपथ होगी। एमपी के बाद राजस्थान में शपथ ग्रहण होगा जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेता शामिल हो सकते हैं।

केंद्रीय नेतृत्व से नामों को हरी झंडी

मंत्रिमंडल में शामिल नामों को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा दो बार दिल्ली जा चुके हैं। माना जा रहा है कि 21 दिसंबर को सीएम शर्मा की पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को फाइनल किया जा चुका है। ऐसे में अब किसी भी समय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

नए और पुरानों चहरों को मिलेगी तव्वजों

नए मंत्रिमंडल में शेखावाटी, मेवाड़, वागड़, मारवाड़ और पूर्वी राजस्थान को प्रतिनिधित्व दिया जाना है। मंत्रिमंडल में नए और पुरानों दोनों ही चहरों को तव्वजों दी जाएगी। कुछ विधायकों को पहली बार मंत्री बनाया जा सकता है, वहीं कुछ पुराने अनुभवी चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

ये चेहरे बन सकते हैं मंत्री

नई भजनलाल सरकार में मंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, अनिता भदेल, ओटाराम देवासी, गुरवीर सिंह, जगत सिंह, जवाहर सिंह बेडम, बाबा बालकनाथ, जसवंत सिंह, जोगाराम पटेल, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप भील, फूल सिंह मीणा, बाबू सिंह राठौड़, भाग चंद टेकड़ा, मदन दिलावर, शंकर डेचा, हरलाल सहारण, विश्वनाथ मेघवाल। इनमें किरोड़ीलाल मीणा, अनिता भदेल, बाबू सिंह राठौड़, मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, जसवंत सिंह पहले मंत्री रह चुके हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में कैबिनेट विस्तार oath of ministers in Rajasthan Cabinet expansion in Rajasthan जयपुर न्यूज राजस्थान में मंत्रियों की शपथ राजस्थान न्यूज CM Bhajanlal Sharma Jaipur News Rajasthan News