/sootr/media/post_banners/ed4c533dcca1e1dee638ea72c690ccf63ecd488a7262f74f6b476f14f2ab7b7c.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुरैना के जिला अस्पताल में डॉक्टर की गुंडागर्दी देखने को मिली। डॉक्टर ने इलाज कराने आए मरीज के परीजनों के साथ गाली-गलौज की। इस दौरान डॉक्टर ने मरीज और उसके परिवार वालों को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं डॉक्टर का कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज (बच्चे) के परिजन उनसे रोज लड़ाई-झगड़ा करते हैं।
परिजन के सवाल पर भड़के डॉक्टर
मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने जब डॉक्टर से इलाज को लेकर कुछ सवाल पूछे तो डॉक्टर भड़क गया और मरीज के परिवार वालों के साथ गाली-गलौच करने लगा। डॉक्टर युवक को औकात में रहने की बात करने लगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
डॉक्टर ने भी दर्ज की शिकायत
वहीं डॉक्टर सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अस्पताल में एक बच्चा 2 दिन से भर्ती है। उसके माता-पिता रोज शाम को बच्चे को घर ले जाते हैं और सुबह अस्पताल में आकर डॉक्टर से लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। वहीं आईएमओ ने बताया कि कोतवाली थाने में डॉक्टर की तरफ से अभद्रता की शिकायत की गई है।