दमोह सुसाइड केस: प्रहलाद पटेल बोले - झूठे केस लगवाकर दबाव बनाने के मंसूबे पूरे नहीं होंगे; पुलिस सुरक्षा लौटाई, होगी सीआईडी जांच

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दमोह सुसाइड केस: प्रहलाद पटेल बोले - झूठे केस लगवाकर दबाव बनाने के मंसूबे पूरे नहीं होंगे; पुलिस सुरक्षा लौटाई, होगी सीआईडी जांच

BHOPAL. दमोह में सेल्समैन का खुदकुशी मामला गरमा गया है। केस को लेकर केंद्रीय मंत्री और दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल ने पुलिस की कार्रवाई को आड़े हाथ लिया है। पटेल ने साफ कहा कि जो लोग झूठे केस लगवाकर दबाव बनाना चाहते हैं, उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। पुलिस ने मामले में जल्दबाजी दिखाई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि वे दमोह पुलिस की सुरक्षा लौटा रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस मामले की जांच सीआईडी को दे दी गई है। जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।





प्रहलाद पटेल का तल्ख बयान



केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- 'एक नौजवान ने आत्महत्या की। एक परिवार का जवान लड़का गया तो मैंने कहा था संवेदना पूरी तरह से... । जो लोग झूठे केस लगाकर या लगवाकर दबाव बनाना चाहते है, वो कान खोलकर सुन लें, उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। जो दमोह की पुलिस ने किया है, मुझे लगता है कि जल्दबाजी है। जब तक हेंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच ना करवा ली जाए, पुलिस को ऐसी कार्रवाई नहीं करना चाहिए। मैं निजी तौर मानता हूं कि ये जल्दबाजी में लिया फैसला है। मैं एसपी के खिलाफ, इस कार्रवाई के खिलाफ हूं। चिट्ठी में मेरे कार्यकर्ताओं के नाम हैं, वो जिम्मेदार प्रतिनिधि हैं। बाकी और भी लोग हैं, जिनके नाम चिट्ठी में लिखे हैं। फिर तो मेरा भी नाम है, फिर तो मुझ पर मुकदमा बनना चाहिए। मैं हर कीमत पर उनके साथ हूं। मैंने कहा था कि बहुत बारीकी से जांच होनी चाहिए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने जल्दबाजी की। मैं इसका सख्त विरोध करता हूं। जब तक इन सबको न्याय नहीं मिलता, मैं दमोह पुलिस की कोई सेवाएं नहीं लूंगा।'




— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2023



ये था मामला



21 जून शाम राशन दुकान सेल्समैन विकास रोहित द्वारा आत्महत्या कर ली थी। सुसाइट नोट में सांसद प्रहलाद पटेल समेत कई लोगों के नाम का उल्लेख किया गया था।  परिजन का आरोप है कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं, दमोह पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पार्षद सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आत्महत्या करने वाला विकास रोहित पूर्व मंत्री जयंत मलैया समर्थक बताया जा रहा है।




publive-image

दमोह में पीड़ित का सुसाइड नोट।



MP News सुसाइड केस प्रहलाद पटेल पुलिस पर आरोप सेल्समैन ने किया सुसाइड दमोह सुसाइड केस suicide case Prahlad Patel accuses police salesman commits suicide Damoh suicide case एमपी न्यूज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल Union Minister Prahlad Patel