BHOPAL. मध्यप्रदेश कोहरे के आगोश में है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बादल सूरज को ठीक से झांकने तक नहीं दे रहे हैं। रात में विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर से भी कम रह गई। सुबह 10 बजे तक कोहरा छटा नहीं है। ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड में सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे तापमान में जरूर कुछ गिरावट आई है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। भोपाल में सुबह सात बजे विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक ही रही।
आज रहेगा कोल्ड-डे
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में 29 दिसंबर की रात में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी शुरू हो गई। सोमवार को टीकमगढ़ में 15 डिग्री, खजुराहो में 16 डिग्री, नौगांव में 16 डिग्री, शिवपुरी में 18 डिग्री और गुना में 20.5 डिग्री तापमान रहा। मंगलवार को सर्द हवा चलने से कोल्ड-डे की स्थिति भी बनेगी।
ग्वालियर में चार दिन से पारा 15 डिग्री से नीचे
ग्वालियर में पिछले चार-पांच दिन से अधिकतम तापमान में खासी गिरावट हुई है। सोमवार को यहां तापमान 13.4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, भोपाल में 26.8 डिग्री, इंदौर में 27.9 डिग्री, जबलपुर में 27.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 25 डिग्री रहा। यह तापमान मंगलवार को और लुढ़क गया।
कोहरे के कारण फ्लाइट, ट्रेनें सभी लेट
भोपाल में कोहरे का असर फ्लाइट्स पर पड़ा है। दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया 2 घंटे 5 मिनट, दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट 1 घंटे 5 मिनट लेट हैं।
यात्री ट्रेनों पर भी कोहरे का असर हुआ है। ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 23 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसमें पातालकोट 14 घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस 2 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 12 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 7 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 5 घंटे, तुलसी एक्सप्रेस 9, पंजाब मेल 5 घंटे, केरला एक्सप्रेस 11 घंटे, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 12 घंटे, गोंडवाना 21 घंटे, सचखंड 23 घंटे, राप्ती सागर एक्सप्रेस 23 घंटे देरी से चल रही हैं।
खंडवा सबसे गर्म, पारा 30 डिग्री के पार
टीकमगढ़ में 15 डिग्री, खजुराहो में 16 डिग्री, नौगांव में 16 डिग्री, शिवपुरी में 18 डिग्री और गुना में पारा 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। सतना, रायसेन, सिवनी, पचमढ़ी, मलाजखंड और शाजापुर में दिन का तापमान 25 डिग्री से कम रहा। खंडवा में सबसे अधिक 30.1 डिग्री तापमान रहा।
आज ऐसा रहेगा मौसम...
कोल्ड-डे: ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
मध्यम से घना कोहरा: ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के साथ नीमच-मंदसौर जिलों में रहेगा। यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर के बीच रह सकती है।
हल्के से मध्यम कोहरा: रीवा संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगर-मालवा जिलों में। यहां विजिबिलिटी 200 मीटर से 800 मीटर तक रह सकती है।
भोपाल में आज बादल, कल से बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग ने भोपाल में मंगलवार को बादल छाने और अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। इससे दिन के तापमान में गिरावट, जबकि रात में टेम्प्रेचर बढ़ सकता है। इससे पहले सोमवार को भी बादल छाए रहे।