वादा करके भूली MP सरकार, फाइलों में उलझा विकास, निर्विरोध जीतने वाले पंच-सरपंच को 1 साल बाद भी नहीं मिली पुरस्कार राशि

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
वादा करके भूली MP सरकार, फाइलों में उलझा विकास, निर्विरोध जीतने वाले पंच-सरपंच को 1 साल बाद भी नहीं मिली पुरस्कार राशि

BHOPAL. मध्‍य प्रदेश में पिछले साल स्थानीय निकाय के चुनाव हुए। सरकार ने ऐलान किया था कि जिन पंचायतों में निर्विरोध पंच-सरपंच चुने जाएंगे उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा, लेकिन साल भर हो गया राशि किसी को नहीं मिली है। हालांकि सरकार का कहना है कि रकम स्वीकृत हो गई है, कुछ ही दिनों में ये पैसे मिल जाएंगे। अलग-अलग श्रेणी के अनुसार पंचायत राज संचालनालय ने करीब 55 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी कर दी थी, लेकिन योजना की फाइल पर वित्त विभाग ने नियमों का हवाला देकर आपत्ति के साथ लौटा दी।



गुना के सभी पंच-सरपंच महिला सदस्य



गुना पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का जिला है, उनके निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिगडौली के सरपंच सहित पंच भी निर्विरोध चुने गये हैं. सारे पंच-सरपंच महिला सदस्य हैं, यही नहीं बमौरी कि जनपद अध्यक्ष भी इसी गांव की हैं। सरकारी ऐलान के मुताबिक, 15 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। ग्राम पंचायत डिगडोली में निर्विरोध जनपद अध्‍यक्ष चुनी गईं गायत्री भील कहती हैं, कि जैसे ही पैसे आएंगे, हम दे देंगे। वहीं, सरपंच चंदाबाई ने कहा कि सरकार ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, अभी तक कुछ नहीं दिया। दे देते तो नाली, खरंजा बना देते।



ये भी पढ़ें...



खंडवा में जनसुनवाई में ग्रामीण शिलान्यास बोर्ड लेकर पहुंचे, कहा- विकास यात्रा में भूमि पूजन किया था तो काम शुरू क्यों नहीं हुआ



बजट की राशि तय नहीं



विभाग में 3 माह में खर्च किए जाने वाले बजट की राशि की सीमा तय है। पंचायत राज संचालनालय इस सीमा से अधिक की राशि जारी कर रहा है, इसके लिए वित्त विभाग की अनुमति जरूरी है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लगती है। पंचायत राज संचालनलय ने बिना कैबिनेट की स्वीकृति के ही वित्त विभाग को फाइल बढ़ा दी। जिस पर विभाग ने आपत्ति दर्ज कर फाइल को लौटा दिया है।



इतनी होगी पुरस्कार की राशि



ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर लगातार 2 बार से निर्विरोध निर्वाचन हुआ तो 7 लाख रुपए 

ग्राम पंचायत सरपंच और सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए तो 7 लाख रुपए 

ग्राम पंचायत सरपंच और सभी पंच महिला निर्वाचित हुईं तो 12 लाख रुपए

पंचायत में सरंपच और पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन हुआ तो 15 लाख रुपए



इन क्षेत्रों में भी मिलेंगे पुरस्कार



महिला एवं बाल हितैषी पुरस्कार, जल परिपूर्ण पुरस्कार, स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत और आर्थिक रूप से आत्म निर्भर पंचायत की श्रेणी में भी पंचायतों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 50 लाख, द्वितीय पुरस्कार 25 लाख और तृतीय पुरस्कार 10 लाख रुपए है।



303 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच



मध्यप्रदेश में लगभग 22,000 पंचायते हैं। इसमें 303 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुने गए। सरकार ने ऐलान किया था कि इन्हें 5-15 लाख रु. दिए जाएंगे। इन्हें समरस पंचायतों का नाम दिया गया था। शासन का कहना है 5,146 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं। 



एक सप्ताह में राशि जारी कर देंगे



मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय के संचालक सह आयुक्त अमरपाल सिंह ने कहा कि हमने नियम के अनुसार बजट जारी करने की कैबिनेट से स्वीकृति ले ली है। वित्त विभाग से अनुमति लेकर राशि एक सप्ताह में सभी पंचायतों को जारी कर दी जाएगी।


MP News एमपी न्यूज MP Government मप्र सरकार promise of BJP government in MP MP government forgot by making promises Panch-Sarpanch government मप्र में बीजेपी सरकार का वादा वादा करके भूली एमपी सरकार पंच-सरपंच सरकार