पहली बार मंत्रियों से पूछी उनका पसंद ताकि च्वाइस के आधार पर हो सके विभागों का बंटवारा

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
पहली बार मंत्रियों से पूछी उनका पसंद ताकि च्वाइस के आधार पर हो सके विभागों का बंटवारा

BHOPAL @ मुख्य मंत्री की शपथ के 12 दिन बाद सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हो चुका है। कल 28 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिनमें कई मंत्री पहली बार विधायक बनकर आए थे। इसके अगले दिन ही आज यानि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों से उनकी पसंद पूछी, ताकि च्वाइस के आधार पर विभागों का बंटवारा किया जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि आजकल में मंत्रियों का पोर्टफोलियो तय कर दिया जाएगा।

विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

आज सीएम मोहन यादव ने पहली कैबिनेट बुलाई है. इसमें विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। माना जा रहा है पोर्टफोलियो वितरण में औपचारिक तौर पर शिवराज सिंह की रजामंदी भी ली गई है।

इनको बनाया है मंत्री

कैबिनेट मंत्री

कैलाश विजयवर्गीय

प्रहलाद सिंह पटेल

राकेश सिंह

करण सिंह वर्मा

उदयप्रताप सिंह

कुंवर विजय शाह

तुलसीराम सिलावट

एंदल सिंह कंसाना

निर्मला भूरिया

गोविंद सिंह राजपूत

विश्वास सारंग

नारायण सिंह कुशवाह

नागर सिंह चौहान

चैतन्य काश्यप

इंदर सिंह परमार

राकेश शुक्ला

प्रद्युम्न सिंह तोमर

संपतिया उईके


राज्य मंत्री

कृष्णा गौर

धर्मेंद्र लोधी

दिलीप जायसवाल

लखन पटेल

नारायण सिंह पंवार

गौतम टेटवाल

नरेंद्र शिवाजी पटेल

प्रतिमा बागरी

राधा सिंह

दिलीप अहिरवार


एमपी मंत्रियों की शपथ मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार एमपी कैबिनेट गठन oath of MP ministers CM Mohan Yadav Madhya Pradesh cabinet expansion MP cabinet formation MP Government एमपी सरकार सीएम मोहन यादव