/sootr/media/post_banners/6553704469e44ce6e5ac115192c3129b71f1e2819eb34f0f05930aacd4944128.jpeg)
BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों का वेतन 9000 से बढ़ा कर 18000 कर दिया है। बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रोजगार सहायकों का सम्मेलन बुलाया गया था। सम्मलेन में प्रदेशभर से करीब 20 हजार रोजगार सहायक जुटे थे। रोजगार सहायक लंबे समय से अपना वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
सरकार ने मप्र में ग्राम रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ा कर 18000 किया। सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा।#TheSootr#TheSootrDigital#हम_सिर्फ_भगवान_से_डरते_हैं#MPNews#BigNews#MadhyaPradesh#MadhyaPradeshNews#MPNewsUpdate#LatestNews#DailyNews… pic.twitter.com/eVcYTAMOik
— TheSootr (@TheSootr) June 28, 2023
इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। चाहे अवकाश का मामला हो, प्रसूति अवकाश हों, ऐच्छिक अवकाश हों, सब रोजगार सहायकों को दिए जाएंगे। उनका 108 दिन का मातृत्व अवकाश तो होगा ही, 15 दिन का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा।
खबर अपडेट हो रही है