मध्य प्रदेश में रोजगार सहायकों का वेतन 9000 से बढ़ा कर 18000 किया गया

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में रोजगार सहायकों का वेतन 9000 से बढ़ा कर 18000 किया गया

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों का वेतन 9000 से बढ़ा कर 18000  कर दिया है। बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रोजगार सहायकों का सम्मेलन बुलाया गया था। सम्मलेन में प्रदेशभर से करीब 20 हजार रोजगार सहायक जुटे थे। रोजगार सहायक लंबे समय से अपना वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। 




— TheSootr (@TheSootr) June 28, 2023





इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अब रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। चाहे अवकाश का मामला हो, प्रसूति अवकाश हों, ऐच्छिक अवकाश हों, सब रोजगार सहायकों को दिए जाएंगे। उनका 108 दिन का मातृत्व अवकाश तो होगा ही, 15 दिन का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा। 



खबर अपडेट हो रही है


MP मप्र rozgar sahayak रोजगार सहायक