मप्र में एक सप्ताह तक थम जाएगा तेज बारिश का दौर, 15 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश, दिन का टेम्प्रेचर, छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मप्र में एक सप्ताह तक थम जाएगा तेज बारिश का दौर, 15 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश, दिन का टेम्प्रेचर, छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश 

BHOPAL. मध्यप्रदेश में रविवार (6 अगस्त) को मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। दोपहर को करीब आधा घंटे बारिश हुई। कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद मौसम साफ रहा। मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 11% बारिश ज्यादा हो चुकी है। प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश का दौर थम जाएगा। प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे दिन का तापमान बढ़ेगा। अब प्रदेश में 15 अगस्त के बाद ही सिस्टम एक्टिव होगा। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना है। जबकि सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। 





पूर्वी MP में हल्की बारिश 





बता दें पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में मौसम खुला रहेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग शामिल है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में बारिश के आसार नहीं है। संभाग में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। इससे गर्मी और उमस का असर रह सकता है। वहीं जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है।





छत्तीसगढ़ में आज भी बरसेंगे बादल





प्रदेश में हर दिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में ऊपरी हवा का एक चक्रवात दक्षिण बिहार और उसके आसपास बना हुआ है। इधर मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर,यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की तरफ मिजोरम तक फैली हुई है। राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। 



मौसम न्यूज Weather condition मौसम का हाल weather news Weather update मौसम अपडेट Weather condition in  country rainy season stopped in MP देश में मौसम का हाल मप्र में बारिश का दौर थमा