मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया ''वचन पत्र''; किसानों की कर्जमाफी, OBC का मुद्दा भी शामिल, जाति जनगणना भी कराएंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जारी किया ''वचन पत्र''; किसानों की कर्जमाफी, OBC का मुद्दा भी शामिल, जाति जनगणना भी कराएंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश में आज ( 27 अगस्त) को सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना का भोपाल में बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। रक्षाबंधन से तीन दिन पहले सीएम अपनी बहनों को तोहफा देने जा रहे हैं। ऐसे में लाड़ली बहनों के खाते में आज 1250 रुपए ट्रांसफर होंगे। वहीं पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को मध्य प्रदेश की जनता को 11 वचन जारी किए है। कांग्रेस के वचन पत्र की ज्यादातर बाते पहले ही सामने आ चुकी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर जनता से 11 वादे किए है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अपने 11 वचनों के साथ मध्य प्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है। 



BJP डूबती नैय्या बचाने रोज बदल रही मुखौटे- कमलनाथ 



मध्य प्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। कमलनाथ ने कहा कि मैं बार-बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिए बनीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिए रोज मुखौटे बदल रही है। 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है। जो जनता को कभी हित नहीं कर सकती है। 




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2023



घोषणा पत्र की अहम बातें:




  • महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह


  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर

  • 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ

  • किसानों का सपुल कर्ज माफ होगा

  • कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ

  • किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ

  • 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ

  • 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ

  • जातिगत जनगणना का लाभ 

  • किसान आंदोलन के मुकदमे माफ 

     


  • MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections Former Chief Minister Kamal Nath पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव Kamal Nath 11 promises to  public Kamal Nath surrounded the Shivraj government कमलनाथ के जनता से 11 वचन कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा