New Update
/sootr/media/post_banners/d567d0d6040e482b3fab87aec58e69d3e034d3ec73e1fc627647d1466cc27bf5.jpg)
BHOPAL. पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का फेसबुक पेज हैक हो गया है। उनके अकाउंट पर वीडियो के लिंक शेयर किए गए। उनके फेसबुक पेज से एक घंटे में हैकर्स ने तीन वीडियो के लिंक शेयर किए है। वहीं इस मामले को लेकर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है।
अकाउंट के रिकवर की हो रही कोशिश
पीयूष बबेले ने X पर लिखा- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि आईटी टीम उनके अकाउंट को रिकवर कर रही है।