मध्यप्रदेश के मंडला में छात्राओं की पानी की बॉटल में भरी पेशाब, परिजनों और गांववालों ने किया स्कूल में हंगामा, अफसर हरकत में आए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के मंडला में छात्राओं की पानी की बॉटल में भरी पेशाब, परिजनों और गांववालों ने किया स्कूल में हंगामा, अफसर हरकत में आए

MANDALA. मध्यप्रदेश में सीधी के बाद एक और पेशाब कांड सुर्खियों में है। मंडला के एक स्कूल में छात्राओं की पानी की बॉटल के साथ शर्मनाक हरकत की गई। किसी सिरफिरे ने छात्राओं की बॉटल में पानी की जगह पेशाब भर दी। इसके बाद परिजनों और गावंवालों ने स्कूल में हंगामा किया। मामला में अब जांच की जा रही है। घटना मंडला के लफरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।



क्या है पूरा मामला



मंडला जिले के बिछिया के लफरा गांव के स्कूल में कथित छात्रों ने शर्मनाम हरकत की है। जानकारी के अनुसार स्कूल में 11वीं आर्ट़्स संकाय में पढ़ने वाली छात्राओं की पानी की बॉटल में उस वक्त पेशाब भर दी गई जब वे इंग्लिश का पीरियड अटेंड करने साइंस की क्लास में गई थीं। उस दौरान छात्राओं ने रोज की तरह अपना बैग और पानी की बॉटल क्लास में ही छोड़ दी थी। (घटना सोमवार (17 जुलाई) दोहपर ढाई बजे की है।) छात्राएं जब इंग्लिश की क्लास अटेंड कर वापस आई तो एक छात्रा ने बॉटल से पानी पीया। उसे अजीब सा महसूस हुआ। उसके बाद सभी ने बॉटल को सूंघकर देखा तो उसमें से पेशाब जैसी बदबू आ रही थी। एक छात्रा ने अपनी बॉटल का पानी फेंक दिया। जबकि दूसरी छात्रा ने बॉटल का पानी नहीं फेंका।



ये भी पढ़ें...



विदिशा में जिंदगी की जंग हार गई अस्मिता, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बारिश के बीच तिरपाल ढंककर बनानी पड़ी थी सुरंग



घटना की शिकायत थाने में दर्ज



घटना की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक से शिकायत की। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों को क्लास में देखा था। शिकायत के बाद शिक्षक ने आरोपी छात्र और पीड़ित छात्राओं से अगले दिन अपने पालकों को साथ लेकर आने की बात कही। छात्राओं ने घर जाकर अपने परिजन से घटना का जिक्र किया। वे सभी मंगलवार (18 जुलाई) को स्कूल पहुंचे। उनके साथ अनेक ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए। इस घटना से सभी आक्रोशित थे। स्कूल में हंगामा भी हुआ। फिर मामले ने तूल पकड़ लिया।



अफसर पहुंचे स्कूल, सभी पक्षों से चर्चा की



मामले को बढ़ता देख स्कूल की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विजय तेकाम और अंजनिया नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों, छात्राओं और उनके परिजन सहित ग्रामीणों से बात की। साथ ही पुलिस थाना बम्हनी बंजर में शिकायत की गई है। नायब तहसीलदार साक्षी शुक्ला ने बताया कि मामले में अभी जांच कर रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Urine filled in bottle of girl students in Mandla school relatives of girl students created ruckus incident of which school in Mandla Mandla News मंडला के स्कूल में छात्राओं की बॉटल में पेशाब भरी छात्राओं के परिजनों ने किया हंगामा मंडला के किस स्कूल की घटना मंडला समाचार