CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250, सहायिकाओं को 6500 रुपए दिए जाएंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250, सहायिकाओं को 6500 रुपए दिए जाएंगे

SIDHI. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 7250 रुपए, जबकि सहायिकाओं को 6500 रुपए वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के साथ ही जिले के लिए 176 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 



कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा



दरअसल शिवराज 1 सितंबर शुक्रवार को सीधी पहुंचे। यहां सीएम ने कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पीएम आवास के तहत घर नहीं मिला, उन्हें सीएम आवास के तहत घर दिया जाएगा। कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों में सेवा लेने के लिए अभी नागरिकों को 40 रुपए देने पड़ते हैं, इसे घटाकर 20 रुपए कर दिया जाएगा। बीजेपी सरकार का लक्ष्य हर बहन की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपए करना है। अभी लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपए मिल रहे हैं। अक्टूबर से बहनों के खाते में 1250 रुपए आएंगे।  जल्दी ही इसे 3 हजार भी किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सीधी मेडिकल कालेज 100 एमबीबीएस सीटर होगा। 2003 तक प्रदेश में सिर्फ पांच मेडिकल कालेज थे। आज मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।



पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज



सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा कि मैं कमल नाथ नहीं हूं, जो बिना आवेदन लिए यहां से चला जाऊंगा। हम सबसे मिलकर आवेदन लेंगे और सभी की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने लोगों को कांग्रेस सरकार से बचकर रहने को भी कहा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने सभी योजनाएं बंद कर दी थीं, अब उन सभी योजनाओं मैं शुरू कर रहा हूं। जिन लोगों का नाम पीएम आवास से छूट गया है, उन्हें आवास दिया जाएगा। कोई गरीब झोपड़ी में न रहे।



सीधी जिले के लिए की ये घोषणाएं




  • सेमरिया को नगर परिषद बनाया जाएगा


  • जिले में खुलेगा एक और सीएम राइज स्कूल 

  • हनुमानगढ़ उप तहसील को तहसील बनाया जाएगा

  • 35 गांवों में लिफ्ट इरीगेशन से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा


  • Chief Minister Shivraj Singh Chauhan MP News मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 725 रुपए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय Rs 725 to Mini Anganwadi workers शिवराज का बड़ा ऐलान एमपी न्यूज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान increased honorarium of Mini Anganwadi workers Shivraj big announcement