BHOPAL. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं कर रहे है। अब शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मप्र सरकार ने प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि की है। अब सरकार बुजुर्गों को 600 रुपए की जगह 1000 रुपए पेंशन देगी।
600 से बढ़ाकर 1 हजार की वृद्धावस्था पेंशन
सीएम शिवराज ने हाल ही में बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन बढ़कर मिलेगा। शिवराज ने वृद्धा पेंशन की राशि 600 रुपए से बढ़ाकर एक हजार करने की घोषणा की। अब मप्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए बढ़ाकर अक्टूबर से 1000 रुपए की जाएगी। अभी वृद्धावस्था, विकलांग, कल्याणी और दिव्यांगों को हर महीने 600 रुपए मिलती है, लेकिन यह राशि केंद्र की ओर से आती है। इससे 37 लाख बुजुर्गों को फायदा होगा।
मप्र वृद्धावस्था पेंशन योजना की योग्यता
- जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है