पटवारी परीक्षा धांधली को लेकर अब 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा, CBI जांच सहित छह मांग

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
पटवारी परीक्षा धांधली को लेकर अब 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा, CBI जांच सहित छह मांग

संजय गुप्ता, indore

Indore. पटवारी परीक्षा में सामने आ रही धांधलियों को लेकर 13 जुलाई को युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर चुके हैं। वहीं चयनित पटवारियों ने सोमवार (17 जुलाई) को भोपाल में जल्द नियुक्ति की मांग के साथ प्रदर्शन किया था। अब फिर परीक्षा में चयनित नहीं होने वाले युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा कर दी है। 



ज्योति टॉकीज के सामने बेरोजगार

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवायू) द्वारा यह आंदोलन का आह्वान किया गया है। आंदोलन के लिए युवा 25 जुलाई की सुबह 11 बजे ज्योति टॉकीज के सामने जोन टू एमपी नगर भोपाल में जुटेंगे। आह्वान में कहा गया है कि यह उन सभी युवाओं का आंदोलन है जो नियमित हर साल भर्ती चाहते हैं और भर्तियों में भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं।



इस आंदोलन के लिए यह रखी गई है मांगें-

इसकी जानकारी देते हुए राधे जाट ने कहा कि हमारी छह प्रमुख मांगें हैं-




  1. पटवारी परीक्षा की सीबीआई जांच हो और जांच पूरी होने तक भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाए।


  • पटवारी भर्ती सहित साल 2020 से आयोजित सभी परीक्षाओं के दिव्यांग घोटाले की जांच हो

  • वर्तमान में पटवारी भर्ती परीक्षा कराने वाली पीरक्षा एजेंसी को एमपीएसईबी की समस्त परीक्षाओं के लिए ब्लैकलिस्टेड किया जाए। साथ ही आने वाली परीक्षा एमपी आरक्षक, एसआई को ऑफलाइन कराया जाए या प्रतिष्ठित एजेंसी से कराया जाए। 

  • जल्द भर्ती कानून बनाया जाए। ताकि सभी भर्तियां चुनावी साल में नहीं होकर हर साल आयोजित हो।

  • साथ ही पेपर लीक कानून बनाया जाए, जिससे नकल कराने वाले गिरोह को उचित दंड मिल सके

  • एमपी आरक्षक फार्म सर्वर डाउन होने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पाए हैं, इसलिए फार्म भरने की तारीख बढ़ाई जाए। 



  • जांच के नाम पर लीपापोती कर रही है सरकार

    NEYU ने कहा कि पटवारी भर्ती महाघोटाले का पर्दाफाश हो चुका है और सरकार जांच के नाम पर घोटाले को छिपाने के लिए लीपापोती कर रही है। इस घोटाले में लिप्त कोई भी अपराधी इसबार बचकर निकल न पाए इसलिए 25 जुलाई को मध्यप्रदेश के लाखों अभ्यर्थी भोपाल में महा आंदोलन करने जा रहे जिसमें मुख्य माँग इस घोटाले की CBI जाँच, मध्यप्रदेश भर्ती कानून' दिव्यांग घोटालों की जाँच एवं अन्य मांगें शामिल की गई हैंI यह आंदोलन आप सभी युवाओं, कोचिंग संचालक, Youtubers का है #NEYU तो सिर्फ दिशा, प्लेटफॉर्म एवं आयोजित करने में मदद कर रहा है। इसलिए सभी साथी इस पोस्टर को अधिक से अधिक शेयर करें। 




     


    पटवारी परीक्षा अपडेट एनईवाययू मप्र पटवारी परीक्षा घोटाला भोपाल महाआंदोलन 25 जुलाई मप्र पटवारी परीक्षा में धांधली Bhopal mega protest Bhopal Mahaandolan 25 JULY MP Patwari Pariksha Scams NEYU