BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के बाद कल 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे प्रदेश के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच भोपाल के कई इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया है। एक ही दिन में मोदी दो-दो जिलों के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोनों जिलों में उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। भोपाल में मोदी का रोड शो होने वाला था। लेकिन अब ये कैंसिल हो गया है। मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किए गए है।
मोदी का रोड शो कैंसिल
बता दें, मंगलवार 27 जून को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो एक बार फिर कैंसिल हो गया है। भोपाल के राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक प्रधानमंत्री का करीब 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन मौसम खराब के कारण रोड शो कैंसिल करना पड़ा है।
मौसम खराब, बदला प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किए गए है। पहले जानकारी थी कि मोदी के भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अगर मौसम खराब हुआ तो मोदी का कारकेड सड़क मार्ग से आर केएमपी स्टेशन पहुंचेंगे। अगर मौसम साफ रहा तो मोदी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए बरकतउल्लाह विवि पहुंचेंगे। यहां से कारकेड आर केएमपी स्टेशन जाएगा। भोपाल में रोड-शो के लिए गुजरात से वाहन भोपाल पहुंच गया था। इसमें प्रधानमंत्री का राजभवन से लाल परेड ग्राउंड तक 350 मीटर का रोड शो होना था। लेकिन मौसम खराब के कारण रोड शो कैंसिल करना पड़ा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
मोदी देंगे ये सौगात
पीएम मोदी को एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा बीयू हैलीपैड पहुंचना है। अगर मौसम खराब रहा तो मोदी का कारकेड एयरपोर्ट से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगा। मोदी यहां दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शहडोल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।