/sootr/media/post_banners/eca44f8a5c49d3bc895bfd79979da348f512bb68b7018cf546854c79c536c4e5.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के जावरा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने मुस्लिमों को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि वोट मत देना, वोट देने भी मत जाना।
मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम वोट तो नहीं दोगे मियां, वोट मत देना, मियां पर दिल से स्वीकार तो करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो ये मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। इस बयान के दौरान आलोक शर्मा की नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो वो मंच से तुरंत बोलने लगे 'अरे बंद कर यार' और कैमरा बंद करा दिया।
'कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने हज हाउस नहीं बनने दिए'
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुस्लिम भाइयों को इतने मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मोतीलाल ओहरा के नाम गिना दिए हैं। उनमें से किसी मुख्यमंत्री ने हज हाउस बनने ही नहीं दिया क्योंकि अल्लाह को भी मालूम था की ये नेक नहीं हैं।
आलोक शर्मा ने मुस्लिमों से की अपील
आलोक शर्मा ने आगे कहा कि अल्लाह भी जानता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नेक मुख्यमंत्री हैं। क्योंकि उन्होंने मध्यप्रदेश में हज हाउस बनाया। तुम्हारी सेवा करने का काम किया, अरे जो कहते हैं खुलकर कहते हैं। वोट नहीं देना मत दो पर एक काम तो करो, मेरे भाई। हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना, वोट मत देना पर वोट डालने भी मत जाना, भैया इतना ही कर दो यार।'
वोट नहीं देने की अपील लोकतंत्र के खिलाफ
सम्मेलन के दौरान कई बीजेपी नेताओं ने भाषण दिए। बीजेपी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने मुस्लिमों से वोट नहीं देने की अपील की, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us