MP सरकार के इस आदेश से आपको मिलेगी बड़ी राहत, 69.86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP सरकार के इस आदेश से आपको मिलेगी बड़ी राहत, 69.86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल

BHOPAL. महंगाई के इस दौर में सरकार का ये लेटर आपको राहत दे सकता है। महंगाई को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार कई नीतिगत कदम भी उठा रही है। प्रदेश में 69.86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया 4 हजार 15 करोड़ रुपए बिजली बिल की वसूली को केंसिल कर दिया गया है। बता दें, 1 सितंबर 2023 से एक किलोवाट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को सिर्फ चालू महीने के ही बिल दिए जाएंगे। 



publive-image



उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल



दरअसल ऊर्जा विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश में उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल कर दी गई है। वहीं मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की वसूली को केंसिल कर दिया गया है। बिलों की जांच के बाद ही स्थगित बिलों के भुगतान पर फैसला लिया जाएगा। ये फैसला होने तक बकाया राशि पर सरचार्ज नहीं लगाया जाएगा। 



विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालक को निर्देश 



1 सितंबर 2023 से एक किलोवाट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को सिर्फ चालू माह के ही देयक दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी विद्युत वितरण कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें, प्रदेश में एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता एक करोड़ हैं। इनमें से 69 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं के कुल 4 हजार 15 करोड़ रुपए बकाया हैं।

 


MP News एमपी न्यूज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Shivraj decision Energy Department issued orders recovery of outstanding electricity bills of consumers cancel शिवराज का फैसला ऊर्जा विभाग ने जारी किए आदेश उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल की वसूली केंसिल