मप्र के सबसे अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल के साथ 19.40 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी ने योगी सरकार के अफसरों तक पहुंच होने की धमकी दी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र के सबसे अमीर व्यक्ति विनोद अग्रवाल के साथ 19.40 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी ने योगी सरकार के अफसरों तक पहुंच होने की धमकी दी

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र के सबसे अमीर और सबसे अधिक दान करने वाले व्यक्ति और अग्रवाल कोल कंपनी के मालिक विनोद अग्रवाल के साथ यूपी की कंपनी ने 19 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। इस मामले में कंपनी ने तुकोगंज थाने में संबंधित कंपनी के कर्ताधर्ता पर केस किया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और विवाद बढ़ने पर उसने कंपनी प्रबंधन को यूपी की योगी सरकार के आला अधिकारियों तक पहुंच होने और रसूखदार होने की धौंस दिखाते हुए धमकी दी है वह उनका कुछ नहीं कर पाएंगे। 



यह है मामला



अग्रवाल कंपनी की ओर से अधिकृत राजेश पिता जगदीश प्रजापत ने यूपी के पटेल नगर, मुगलसराय चांदौली यूपी की कंपनी अजय जैन ट्रेडिंग कोल कंपनी के कर्ताधर्ता अजय जैन के खिलाफ तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि अजय ट्रेडिंग कंपनी के साथ 2018 में हमारा मेमोरेंडम आफ अंडरस्टेंडिंग साइन हुई थी। इसमें था कि फरियादी कंपनी यानि अग्रवाल ग्रुप कोल माइंस से जो नीलामी में कोयला लेता है, वह आरोपी कपंनी अजय ट्रेडिंग द्वारा माइंस से लिया जाएगा और इसका भुगतान अग्रवाल ग्रुप को करेगा। नवंबर 2022 तक कंपनी ने 4 से 5 लाख टन कोयला हमसे लिया जिसकी राशि 19.40 करोड़ रुपए बनती है। लेकिन इसका भुगतान नहीं किया। हमने लगातार कंपनी से बात की और कंपनी टालती रही। 



ये भी पढ़ें...



होलकर घराने की राजकुमारी को संपत्ति हथियाने का डर, प्रशासन को लगाया आवेदन, अभिनेता घाटगे को किया अधिकृत



बीच में तीन करोड़ का फर्जी साइन का चेक दिया



अधिक जोर देने पर कंपनी ने अग्रवाल कंपनी को तीन करोड़ का चेक दिया लेकिन इस पर एमओयू से अलग साइन थे। बाद में कंपनी पर जब राशि जल्द देने और सप्लाय रोकने की बात कही तो उन्होंने कहा कि कंपनी यानि अग्रवाल ग्रुप कुछ नहीं कर पाएगा, मेरे यहां आला अधिकारियों के साथ संबंध है और रसूखदार व्यक्ति हूं। बाद में हमे पता चला कि इस कंपनी का आपराधिक रिकार्ड है और यह इसी तरह से षडयंत्र करता है। बाद में भी वह फर्जी हस्ताक्षर के जरिए कोल माइंस से हमारा कोयला लेता रहा। इसलिए कंपनी उसके खिलाफ शिकायत कर रही है। 



अग्रवाल हर साल 12 करोड़ का दान करते हैं



अग्रवाल देश के सबसे बड़े कारोबारी होने के साथ ही मप्र के सबसे अमीर व्यक्ति है। सितंबर 2022 की हुरून सूची के अनुसार उनकी संपत्ति छह हजार करोड़ रुपए है और उनकी देश में रेंक 279 वी है। इसके पहले सितंबर 2021 में उनकी संपत्ति 2900 करोड़ मात्र थी। उनकी संपत्ति में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है और देश के अमीरों की लिस्ट में ऊपर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही वह सबसे अधिक दान करने वाले व्यक्ति भी है। वह हर दिन 6.84 लाख रुपए दान करते हैं। उन्होंने एक साल में 12 करोड़ की राशि दान की थी और वह इस मामले सबसे अधिक दान करने वालों में देश में 66वें नंबर पर है।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Fraud with MP's richest Vinod Agarwal fraud with businessman of Indore accused of fraud is a resident of UP एमपी के सबसे अमीर विनोद अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी इंदौर के कारोबारी से फ्रॉड फ्रॉड का आरोपी यूपी का रहने वाला