एमपी में युवक पर पेशाब करने वाला BJP कार्यकर्ता अरेस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एमपी में युवक पर पेशाब करने वाला BJP कार्यकर्ता अरेस्ट

Sidhi. मध्यप्रदेश का सीधी मंगलवार की रात उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब एक शख्स पर एक युवक द्वारा पेशाब किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। प्रदेश सरकार हो या जिला प्रशासन हर कोई इस वीडियो को बाद हरकत में आ गया। देर रात आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके थे।



प्रवेश शुक्‍ला के घर पहुंचा राजस्व अमला



प्रवेश शुक्‍ला के घर राजस्व अमला पहुंच चुका है, लेकिन बीजेपी नेता के इस काम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ट्वीट पर हमला बोल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने ठीक किया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। दोपहर बाद कोर्ट में पेशी होगी, वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस ने पेन ड्राइव जब्‍त कर लिया है। (पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं)



आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं




  • मध्यप्रदेश हाई कोर्ट बेंच की स्मार्ट सिटी सीईओ को फटकार- आपके पास फालतू काम के लिए पैसा है 

  • इंदौर में चोरी के आरोप में पकड़ कर लाए महिला को कमरे में बंद कर पुलिस ने डंडे बेल्ट से बर्बरता से पीटा हड्डियां टूटी, अब होगी जांच


  • Urine scandal in MP MP News कौन है प्रवेश शुक्ला बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला अरेस्ट एमपी में पेशाब कांड who is Pravesh Shukla एमपी न्यूज BJP worker Pravesh Shukla arrested