संयोजक बनने के बाद विजय बघेल का पहला बड़ा बयान, शराबबंदी पर जनता से लेंगे राय, धरातल पर उतरने वाला होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
संयोजक बनने के बाद विजय बघेल का पहला बड़ा बयान, शराबबंदी पर जनता से लेंगे राय, धरातल पर उतरने वाला होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

DURG. छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रदेश में दिग्गज नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। इस बीच, बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक बने दुर्ग सांसद विजय बघेल का पहला बड़ा बयान आया है। शराबबंदी पर मची सियासत के बीच विजय बघेल ने कहा कि ने शराबबंदी पर जनता के सुझाव के अनुसार काम करना है। कांग्रेस ने शराबबंदी करने का वादा किया था, इसमें क्या हुआ सभी को जानकारी है।





विजय बघेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना





घोषणपत्र की जिम्मेदारी मिलने के बाद विजय बघेल ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र कांग्रेस की तरह झूठ का पुलिंदा नहीं होगा। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास के साथ काम कर रही है। उसी के अनुरूप सच्चे संकल्प पत्र के रूप में हम घोषणा पत्र बनाएंगे। यह कहना है  उन्होंने कहा कि समिति की बैठक लेकर प्रदेश की तमाम परिस्थितियों पर विचार करेंगे। पहली प्राथमिकता लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा पत्र बने। सबसे बड़ी चुनौती है कि घोषणा पत्र धरातल पर उतरने वाला हो। वह कांग्रेस के घोषणा पत्र की तरह झूठ का पुलिंदा न हो, क्योंकि झूठ बोलना हमारी नीति और नीयत नहीं है।







  • ये भी पढ़े...







छत्तीसगढ़ में गरमाया शराब घोटाला, डिस्टलरी संचालकों और अफसरों की मिली भगत से 2000 करोड़ की चपत





पुराना पेंशन कांग्रेस का मकड़जाल





चर्चा के दौरान बघेल ने कहा कि वर्तमान सरकार का चेहरा भ्रष्टाचार के कारण बेनकाब हो चुका है। आगे भी यही हाल रहा तो पता नहीं जनता क्या कर डाले। 2018 में हमारी सरकार जो चली गई, उसका मुख्य कारण कांग्रेस के घोषणा पत्र रूपी झूठ का पुलिंदा ही था। आज साढ़े चार साल बाद भी कई घोषणाएं धरातल पर नहीं आई है। कांग्रेस के 36 वादों में एक भी वादा धरातल पर सही ढंग से नहीं नजर आया। धान, किसान जैसे मुद्दों को लेकर बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की चावल खरीदी की सही जानकारी जनता तक पहुंचाना है। कांग्रेस की जितनी गारंटी हैं, उसका जमीन पर अभी क्या स्थिति है। पुरानी पेंशन योजना में इस सरकार को क्या भार पड़ रहा है। जब ये सरकार में रहेंगे नहीं तब यह लागू होगा। पुराना पेंशन कांग्रेस का मकड़ जाल है।



छत्तीसगढ़ में बीजेपी का घोषणा पत्र Chhattisgarh BJP Manifesto Committee छत्तीसगढ़ न्यूज विजय बघेल पर कांग्रेस पर साधा निशाना दुर्ग सांसद विजय बघेल का बयान छत्तीसगढ़ BJP घोषणा पत्र समिति Vijay Baghel targeted on Congress Durg MP Vijay Baghel statement BJP manifesto in Chhattisgarh Chhattisgarh News