/sootr/media/post_banners/5d7e1d2f76b52da4fcd5006e226cc91b1707092288ec45c84063dff2b5745761.jpeg)
BHOPAL. देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में भी एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त के बाद से पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश का अनुमान जताया है।
2 से 3 भारी बारिश का अलर्ट
दरअसल मप्र के पूर्वी हिस्से में सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में सिंगरौली, सीधी, श्योपुर कला, रीवा, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट,नरसिंहपुर और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले 2-3 दिनों तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और शिवपुरी जिल में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में रिमझिम बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा में ऑरेंज अलर्ट और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर में रुक रुककर बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।