एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा-2021 आज से, इंदौर-भोपाल समेत 10 शहरों में बनाए सेंटर, कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा-2021 आज से, इंदौर-भोपाल समेत 10 शहरों में बनाए सेंटर, कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

BHOPAL. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 इंदौर सहित 10 शहरों में सोमवार (17 जुलाई) से शुरू होगी। परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा एक सत्र में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। कैंडिडेट्स को एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। इंदौर में 8 सरकारी कॉलेजों में सेंटर बनाए गए हैं। 10 शहरों में 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंदौर के साथ ही भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना-सागर, बड़वानी, छिंदवाड़ा और शहडोल में सेंटर बनाए गए हैं।



ये भी पढ़ें...



केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की चिट्ठी से मध्यप्रदेश की सियासत गर्म, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा, जो घोषणाएं कीं वो पूरी करें



अक्टूबर में आया था प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट



एमपीपीएससी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 19 जून 2022 को हुई थी। नतीजे अक्टूबर में जारी किए गए थे। प्री परीक्षा के नतीजे में मुख्य सूची में 6509 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था। प्रावधिक सूची में कुल 4002 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। इसमें 2290 अनारक्षित श्रेणी के और शेष 1712 ओबीसी से हैं। निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए पीएससी ने 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission State Service Main Examination-2021 From today MPPSC exam will be held in 10 cities more than 10 thousand candidates in MPPSC exam राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 आज से एमपीपीएससी परीक्षा 10 शहरों में होगी एमपीपीएससी परीक्षा में 10 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स