शहडोल में स्टूडेंट ने क्लास में लगाया जय श्री राम का नारा, मुस्लिम टीचर ने जमकर की पिटाई

author-image
Rahul Garhwal
New Update
शहडोल में स्टूडेंट ने क्लास में लगाया जय श्री राम का नारा, मुस्लिम टीचर ने जमकर की पिटाई

SHAHDOL. शहडोल में ग्रीन वेल्स प्राइवेट स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर एक बच्चे की पिटाई कर दी गई। क्लास में नारा लगाने पर मुस्लिम टीचर ने बच्चे को जमकर पीटा। इस बात से नाराज परिजन के हंगामे के बाद टीचर और डायरेक्टर को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ाई के दौरान नारा लगाने पर पीटा

ग्रीन वेल्स प्राइवेट स्कूल में क्लास चल रही थी। बुढ़ार के रहने वाले सातवीं के छात्र ने जय श्री राम का नारा लगा दिया। अंग्रेजी के टीचर अब्दुल वाहिद को ये बात नागवार गुजरी। उन्होंने छात्र की पिटाई कर दी। छात्र ने मामले की जानकारी परिजन को दी। परिजन ने थाने पहुंचकर श्री राम का नारा लगाकर विरोध किया। बुढ़ार पुलिस ने स्कूल डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ धारा 153, 323, 500, 34 किशोर न्याय अधिनियम की धारा-82 के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा ?

छात्र की पिटाई के मामले में बुढ़ार थाना प्राभारी संजय जयसवाल ने कहा कि ग्रीन वेल्स स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई का एक मामला आया है। टीचर पर छात्र की पिटाई करने का आरोप है। पिटाई करने वाले शिक्षक और डायरेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मुस्लिम टीचर ने बच्चे को पीटा शहडोल छात्र की पिटाई Jai Shri Ram slogan of Jai Shri Ram in the class Muslim teacher beats the child Shahdol student beaten जय श्री राम क्लास में जय श्री राम का नारा