Chhatarpur. छतरपुर के बागेश्वर धाम में सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक युवक अपने साथ देशी कट्टा लेकर धाम के परिक्रमा मार्ग में घुस आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक का नाम रज्जन खान बताया जा रहा है। उसकी उम्र करीब 44 साल है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है।
#BREAKING: बागेश्वर धाम में कट्टा लेकर घुसा मुस्लिम युवक गिरफ्तार, युवक से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
धीरेंद्र शास्त्री को मिली है Y कैटेगरी की सुरक्षा ...#mpnews #madhyapradeshnews @MPPoliceDeptt @SpChhatarpur #MPNews #MadhyaBharatNews #BabaBageshwar… pic.twitter.com/41FeyNJkMy
— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2023
मामला ग्राम गढ़ा का है, जो कि बागेश्वर धाम परिक्रमा मार्ग में पड़ता है। यहां अपने साथ कट्टा लिए एक मुस्लिम युवक को परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की शिकायत पर अरेस्ट किया गया। उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा जिंदा कारतूस समेत बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
- यह भी पढ़ें
भीड़ के बीच टहल रहा था युवक
बताया जा रहा है कि बागेश्वरधाम के परिक्रमा मार्ग पर सैकड़ों लोग परिक्रमा कर रहे थे। तभी युवक को कमर में कट्टा खोंसे देखा गया था। बता दें कि पकड़ा गया युवक रज्जन खान शिवपुरी का रहने वाला है। वह कट्टा लेकर धाम के परिक्रमा मार्ग तक क्यों आया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
लगातार दे रहे हिंदू राष्ट्र का बयान
दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान देते आए हैं। ऐसे में मुस्लिम युवक के कट्टे के साथ धाम के करीब पकड़े जाने की घटना ने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है। धीरेंद्र शास्त्री अभी अज्ञातवास पर हैं, जिसकी खबर सभी लोगों को है, ऐसे वक्त में मुस्लिम युवक का कट्टा लेकर मौके पर पकड़ा जाना भी सवाल खड़े कर रहा है।