खरगोन में नड्डा का रोड शो, बोले- नवंबर में कमलनाथ का चैप्टर गायब कर देना; कांग्रेस नेता विजयलक्ष्मी साधौ की बहन बीजेपी में आईं

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
खरगोन में नड्डा का रोड शो, बोले- नवंबर में कमलनाथ का चैप्टर गायब कर देना; कांग्रेस नेता विजयलक्ष्मी साधौ की बहन बीजेपी में आईं

Khargone. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने मध्यप्रदेश दौरे पर खरगोन पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया और जनसभा को भी संबोधित किया। नड्डा ने अपने संबोधन में कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। नड्डा ने कहा कि कमलनाथ ने अपनी सरकार के दौरान बच्चों के पाठ्यक्रम से कारगिल का चैप्टर हटा दिया था, जो कि हमारी सेना का अपमान है और अब नवंबर में आपको कमलनाथ का चैप्टर ही गायब कर देना है। 



पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ की बहन ने ज्वाइन की BJP



इधर अपने दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को करारी चोट भी दे दी। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया। 



एयर स्ट्राइक और परिवारवाद पर भी बोले



बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मोदी जी से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगती है, उन्होंने परिवारवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, टीएमसी, आरजेडी समेत देश की सभी पार्टियां नेताओं के बच्चों को ही आगे बढ़ाती है। पार्टियां भी परिवार की पार्टियां हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ कमलनाथ आपका मकान छीनता है तो दूसरी तरफ शिवराज आपके डबल देता है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा मिलता है या नहीं ?कमलनाथ सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी। 



राहुल गांधी पर भी साधा निशाना



जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेश में बोलते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। उनकी दादी ने इमरजैंसी लगाकर लोगों को जेल में डाला था। आज जब पीएम मोदी विदेशों में जाते हैं तो उनका राष्ट्रीय सम्मान होता है। विदेशी मुल्कों के साथ यह चर्चा होती है कि दोनों देश मिलकर विकास का क्या-क्या काम कर सकते हैं। 



सीएम ने की मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा



जनसभा में सीएम शिवराज सिंह बोले कि यहां की जनता की मांग थी कि मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए, नवग्रह कॉरिडोर की मांग उठी। सीएम बोले कि मुझे खुशी हो रही है कि उसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। सिरवेल महादेव मंदिर का भी कायाकल्प कराया जाएगा। 

 


Road show of Nadda कमलनाथ का चैप्टर JP नड्डा खरगोन मेडिकल कॉलेज JP Nadda नड्डा का रोड शो Chapter of Kamal Nath Khargone Medical College