/sootr/media/post_banners/23e1a1d126ae5032856e746bb08f65d9271166ce44b7f902f05c6587e8380813.jpeg)
AMRITSAR. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी का नाम अब आतंकी लिस्ट में जोड़ लिया है। NIA ने बिश्नोई के खिलाफ दर्ज हुए 2 केस में से एक में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं दूसरे मामले में लॉरेंस का कनेक्शन विदेश के आतंकी ग्रुप के साथ होने की बात भी कही गई है।
NIA की चार्जशीट में 14 गैंगस्टर के नाम
NIA की चार्जशीट में गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी सहित 14 गैंगस्टर्स के नाम शामिल हैं। चार्जशीट में कहा है कि सभी आरोपियों के पारिवारिक सदस्यों की भूमिका की जांच अभी जारी है। दाखिल चार्जशीट में लॉरेंस पर दूसरे देश के खालिस्तान समर्थक दलप्रती डल्ला के साथ साजिश करने का आरोप है कि लॉरेंस ने अपने गुर्गों से कमाई मोटी रकम विदेशों में इन्वेस्ट की है।
लॉरेंस पर युवाओं को गुमराह करने का भी आरोप
NIA ने चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई पर दूसरे युवाओं को गुमराह करके अपने साथ मिलाने और उनका गलत इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं। लॉरेंस दूसरे युवाओं का इस्तेमाल अपने गलत मंसूबों को पूरा करने और आतंकी खेल खेलने में कर रहा था। हथियार खरीदकर युवाओं के हाथ में थमाकर उन्हें अपराध करने के लिए उकसा रहा था।
ये खबर भी पढ़िए..
आतंकी लिस्ट में किस-किसके नाम?
NIA ने आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले गैंगस्टर्स की लिस्ट में 14 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं। इनमें टॉप पर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी के अलावा सत्विन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी के नाम शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us