भोपाल BJP कार्यालय में नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव, गाड़ी रोकी, कार्यकर्ता सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा को टिकट देने की कर रहे थे मांग

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल BJP कार्यालय में नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव, गाड़ी रोकी, कार्यकर्ता सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा को टिकट देने की कर रहे थे मांग

BHOPAL. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों को लेकर शुरू हुआ विरोध अब  प्रदेश कार्यालय तक पहुंच गया है। बुधवार, 23 अगस्त की शाम सोनकच्छ से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव किया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि देवास की सोनकच्छ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदला जाए। कार्यकर्ता सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा को टिकट देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता तोमर की गाड़ी के आगे अड़ गए और जमकर नोरबाजी की। यह हंगामा करीब पौन घंटे तक चला।



राजेंद्र वर्मा समर्थकों ने तोमर की गाड़ी को रोका



यहां बता दें, बीजेपी ने देवास की सोनकच्छ सीट से राजेश सोनकर को टिकट दिया है। पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार दोपहर में वर्मा के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर ढोल-नगाड़े के साथ भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। ठीक इसी समय तोमर वहां से निकल रहे थे। गेट से बाहर निकल रही तोमर की गाड़ी को वर्मा समर्थकों ने घेर लिया। तोमर ने उन्हें समझाया। लंबी बातचीत के बाद तोमर वहां से रवाना हो गए।



कार्यकर्ताओं का आरोप घोषित प्रत्याशी फोन तक नहीं उठाते 



नरेंद्र सिंह तोमर के जाते ही बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए दफ्तर में दाखिल होने लगे। कार्यालय मंत्री राघवेंद्र ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। मामला बिगड़ता देख कर्मचारियों ने दफ्तर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद बीजेपी के कार्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी बाहर आए और कुछ कार्यकर्ताओं को अंदर ले जाकर चर्चा की।



... सोनकच्छ से बीजेपी की बहुत बुरी गत होगी



पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के समर्थकों का कहना था कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट लैंडिंग से राजेश सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है। वर्मा कई साल से इस सीट पर मेहनत कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोनकर अभी सिर्फ प्रत्याशी बने हैं लेकिन उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया है। वे स्थानीय कार्यकर्ताओं को पहचानते तक नहीं हैं। ऐसे में प्रत्याशी बदल दिया जाए, वरना सोनकच्छ में बीजेपी की बहुत बुरी हालत होगी।



भिंड में बीजेपी कार्यकर्ता ने सिंधिया को लिखा खून से पत्र



भिंड जिले की गोहद सीट पर भी मारामारी जैसा हाल है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता एवं सिंधिया फैंस क्लब के जिला महासचिव जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर ने पूर्व विधायक रणवीर जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है- गोहद में रणवीर जाटव को टिकट नहीं मिलने से स्थानीय कार्यकर्ताओं का भविष्य खतरे में है। उन्होंने पार्टी को खून-पसीने से सींचा है। अन्याय नहीं, न्याय चाहिए। महाराज साहब रणवीर चाहिए।






Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Uproar in Bhopal BJP office siege of Narendra Singh Tomar demand to change ticket from Sonkachh भोपाल बीजेपी कार्यालय में घमासान नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव राजेंद्र वर्मा समर्थकों ने की नारेबाजी