BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने मिशन 2024 पर फोकस किया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। लोकसभा सीट को लेकर मंथन भी दौर शुरू हो गया है। गुना संसदीय सीट का मिजाज समझने के लिए बीजेपी नेता गुना पहुंचे, बैठक के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी नेताओं के साथ गुना सीट को लेकर फीडबैक लिया।
नरोत्तम मिश्रा ने दिए संवाद करने के टिप्स
गुना में हुई लोकसभा क्षेत्र की बैठक में नरोत्तम मिश्रा और हितानंद शर्मा ने बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं से संपर्क संवाद स्थापित करने के लिए टिप्स दिए, साथ ही राम मंदिर, मोदी की गारंटी को भी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है। इस बैठक में क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ,संभागीय प्रभारी विजय दुबे, सांसद केपी यादव, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य, महेंद्र यादव, देवेंद्र जैन, प्रीतम लोधी, बृजेंद्र सिंह यादव, जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने भी पार्टी नेतृत्व से चर्चा की। बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा गुना लोकसभा सीट को लेकर विचार विमर्श किया गया था।
गुना सीट से सिंधिया को टिकट दे सकती है बीजेपी
बता दे कि गुना लोकसभा सीट में 8 विधानसभाएं आती हैं जिनमें गुना, बमोरी, कोलारस, शिवपुरी, पिछोर, अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट देकर मैदान में उतार सकती है, हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के केपी यादव ने तब कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी, केपी यादव ने सिंधिया को सवा लाख वोटों से चुनाव हराया था। जबकि इससे पहले गुना शिवपुरी सीट पर सालों से सिंधिया परिवार का कब्जा रहा है।