संजय गुप्ता, INDORE. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर आ रहे हैं। इसी दिन इंदौर में पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एक मंच पर होंगे। इंदौर में शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिन वे लोग भी इंदौर में होंगे जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं। यदि 30 जुलाई को इंदौर में हैं तो यहीं से आपको चुनाव की मूल थीम समझ आ जाएगी।
मिश्रा बोले- राष्ट्रभक्त आ रहे हैं, दूसरी तरफ राष्ट्र को तोड़ने की बात करने वाले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पहुंचे थे। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जिनके साथ 30 जुलाई को इंदौर में मंच साझा कर रहे हैं (कन्हैया कुमार) ये वही है जिन्होंने कहा था कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, भारत की बर्बादी तक जंग जारी रहेगी, अफजल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, कितने अफजल मारोगें, हर घर में अफजल निकलेगा। वहीं दूसरी ओर उसी दिन इंदौर में वह व्यक्ति आ रहे हैं जो कहते हैं कि हम घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा। यानि एक और राष्ट्रभक्त (अमित शाह) है तो दूसरी ओर राष्ट्र को तोड़ने की बात करने वाले हैं। दोनों एक ही दिन 30 जुलाई को इंदौर में है तो आप चुनाव की मूल थीम यही समझिए।
भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर का दौरा करेंगे। शाह यहां पर जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाएंगे। साथ ही शाह विधानसभा दो में इंदौर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसे कार्यकर्ताओं का विजय संकल्प आयोजन कहा जा रहा है। वहीं इसी दिन PCC चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ भी इंदौर आ रहे हैं, यहां कमलनाथ विधायक संजय शुक्ला की ओर से आयोजित रूद्राभिषेक आयोजन में शामिल होंगे और फिर एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ कन्हैया कुमार भी रहेंगे।
ये भी पढ़ें...
विजयवर्गीय बोले 175 सीट जीतेंगे, प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार
शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी ऑफिस में बैठक ली विजयवर्गीय ने शाह के दौरे की बैठक में कहा कि पहले मुझे लगता था कि हम 160 सीट मप्र में जीतेंगे लेकिन अब लगता है कि 175 सीटें जीतेंगे और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दौरे के साथ ही चुनावी आगाज हो जाएगा। लगातार चुनाव को लेकर तैयारियां हो रही है। सभी कार्यकर्ता अपना बूथ सबसे मजबूत के साथ 30 जुलाई को आएंगे। सभी प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। अब कई आधुनिक तकनीक आ गई है, सोशल मीडिया भी आ गया है। नई तकनीकी, नए तरीके से चुनाव लड़ना और जिस तरह से कांग्रेस सोशल मीडिया का मिसयूज करके भ्रमित करती है, उससे भी लोगों को बचाना है। कमलनाथ ने फिर से किसानों को लेकर वादा किया, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी लेकिन कुछ नहीं किया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर सरकार बनाएंगे। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कमलनाथ और उनके मैनीफेस्टो का कोई मतलब नहीं है कोई उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि वह वादे पूरे नहीं करते हैं।