नरसिंहपुर में सड़क हादसे में ASI जसवंत टेकाम की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में सड़क हादसे में ASI जसवंत टेकाम की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

ब्रजेश शर्मा, NARSINGHPUR. नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। शनिवार 5 अगस्त की दोपहर फिर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक एएसआई की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं।



ASI ने इलाज के दौरान दम तोड़ा



सड़क हादसे में सिंहपुर चौकी प्रभारी सहित एक एएसआई और 3 आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन्हें पहले नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां से गंभीर हालत होने पर इन्हें जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ASI की मौत हो गई।



हादसा कैसे हुआ, खुलासा नहीं



शनिवार को दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार हादसे का शिकार हो गई। कार में सिंहपुर चौकी प्रभारी यादवेंद्र मरावी, एएसआई जसवंत टेकाम, आरक्षक विजय धुर्वे और दुलीचंद उप्रेलिया सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार चौकी प्रभारी यादवेंद्र मरावी की है। हादसा किस वजह से हुआ, ये अभी पता नहीं चल पाया है।



पुलिस कर रही जांच



आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रक या कंटेनर ने कार को टक्कर मारी है। कार सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।


3 पुलिसकर्मी घायल सड़क हादसे में एएसआई की मौत नरसिंहपुर सड़क हादसा 3 policemen injured ASI died in road accident Narsinghpur road accident